Rajnath Singh On Nuclear Test: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान से परमाणु परीक्षण को लेकर वैश्विक बहस छिड़ गई है. ट्रंप ने दावा किया कि पाकिस्तान ‘गुप्त रूप से’ परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहा है. इस दावे ने न केवल अंतरराष्ट्रीय चिंता बढ़ाई, बल्कि भारत की सुरक्षा को लेकर भी चर्चाएं तेज कर दीं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत किसी भी स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है और ऐसी खबरों से घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
परमाणु परीक्षण करने दें, भारत तैयार है
राजनाथ सिंह ने हिंदुस्तान को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर कोई देश परीक्षण करना चाहता है, तो उसे करने दें — भारत उसे रोक नहीं सकता. लेकिन भारत की सुरक्षा और सामरिक तैयारी पूरी तरह मजबूत है. जब उनसे पूछा गया कि अगर पाकिस्तान परमाणु परीक्षण करता है तो क्या भारत भी ऐसा कदम उठाएगा, तो उन्होंने कहा कि पहले देखा जाए कि पाकिस्तान वाकई ऐसा करता है या नहीं.
ट्रंप के बयान के बाद मचा बवाल
ट्रंप ने अपने बयान में कहा था कि अमेरिका 30 साल बाद फिर से परमाणु परीक्षण शुरू करने पर विचार कर रहा है, क्योंकि अन्य देश — विशेष रूप से चीन, रूस और पाकिस्तान — भूमिगत परीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका को अब अकेले रुकना नहीं चाहिए.
मुस्लिम सहित अन्य धर्म के लोग RSS में हो सकते हैं शामिल, लेकिन मोहन भागवत ने रख दी ये बड़ी शर्त
भारत ने दिखाया पाक को आईना
भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी. प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान का परमाणु इतिहास “गुप्त और अवैध गतिविधियों” से भरा हुआ है. उन्होंने एक्यू खान नेटवर्क का भी जिक्र किया, जिसने दशकों तक तस्करी और निर्यात नियंत्रण उल्लंघन में भूमिका निभाई.
ट्रंप के आरोपों पाक का रिएक्शन
वहीं, पाकिस्तान ने ट्रंप के आरोपों को सिरे से खारिज किया. इस्लामाबाद ने कहा कि उसने परमाणु परीक्षण पर एकतरफा रोक लगाई हुई है और संयम बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
कुल मिलाकर, ट्रंप के इस बयान ने भारत, पाकिस्तान और अमेरिका के बीच रणनीतिक माहौल को फिर से गर्म कर दिया है. राजनाथ सिंह के बयान ने स्पष्ट कर दिया कि भारत न केवल शांतिपूर्ण है बल्कि हर चुनौती का सामना करने के लिए भी तैयार है.
जमीन से लेकर समंदर तक भारत का दबदबा…CDS अनिल चौहान का बयान; चीन-पाक को लग जाएगी मिर्ची

