Categories: देश

क्या BJP ज्वाइन कर रहे शशि थरूर? PM मोदी के सांसद ने किया तगड़ा खुलासा, जान उड़ जाएंगे होश

जब उनसे पूछा गया कि क्या शशि थरूर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने जा रहे हैं तो उन्होंने साफ कहा, "मैं यह नहीं बता सकता। मेरी न तो थरूर साहब से कोई व्यक्तिगत बातचीत हुई है और न ही पार्टी में इस विषय पर कोई चर्चा हुई है।"

Published by Ashish Rai

Nishikant Dubey on Shashi Tharoor: इन दिनों राजनीतिक गलियारों में कांग्रेस नेता शशि थरूर के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें जोर पकड़ रही हैं। सोशल मीडिया से लेकर टीवी डिबेट तक इस पर बहस हो रही है। इसी बीच भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में इस विषय पर खुलकर अपनी राय रखी। 

जब उनसे पूछा गया कि क्या शशि थरूर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने जा रहे हैं तो उन्होंने साफ कहा, “मैं यह नहीं बता सकता। मेरी न तो थरूर साहब से कोई व्यक्तिगत बातचीत हुई है और न ही पार्टी में इस विषय पर कोई चर्चा हुई है।”

https://www.inkhabar.com/india/hemant-khandelwal-madhya-pradesh-bjp-president-election-mp-politics-9329/

आईटी कमेटी में थरूर के कार्यकाल का जिक्र किया

निशिकांत दुबे ने कहा कि जब शशि थरूर संसद की आईटी स्थायी समिति के अध्यक्ष थे, तब उनके और थरूर के बीच गंभीर मतभेद थे। उन्होंने कहा, “मेरे उनसे इतने झगड़े हुए कि मैंने एक साल तक समिति की बैठकों में जाना बंद कर दिया।”

Related Post

दुबे के मुताबिक, थरूर सोशल मीडिया और राजनीतिक एजेंडे के जरिए समिति को चलाते थे, जबकि उनका मानना ​​था कि समिति का काम दीर्घकालिक समाधान देना है, न कि मीडिया में खुद को हाईलाइट करना। पेगासस जासूसी विवाद का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जब खुद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारत सरकार पर लगाए गए आरोप गलत हैं, तब भी थरूर ने समिति में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया और इसे राजनीतिक रंग दिया।

थरूर से किसी मंच पर नहीं हुई कोई व्यक्तिगत बातचीत

जब दुबे से पूछा गया कि हाल ही में माय गवर्नमेंट इंडिया के पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शशि थरूर और उनकी एक साथ तस्वीर दिखी थी, तो क्या इस दौरान कोई बातचीत हुई थी? इस पर दुबे ने साफ कहा, “नहीं, मेरी उनसे कोई बातचीत नहीं हुई। वे किसी दूसरे प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के तौर पर वहां गए थे। मैं एक अलग कार्यक्रम में था। वे अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे, लेकिन मेरी उनसे कोई व्यक्तिगत बातचीत नहीं हुई।”

थरूर के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर चुप्पी

शशि थरूर के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगातार लगाई जा रही हैं, लेकिन निशिकांत दुबे ने इस बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के भीतर इस बारे में कुछ नहीं सुना है और उन्होंने खुद भी इस विषय पर किसी से बात नहीं की है।

https://www.inkhabar.com/india/hemant-khandelwal-madhya-pradesh-bjp-president-election-mp-politics-9329/

Ashish Rai
Published by Ashish Rai

Recent Posts

भारत ने जीता मैच, सीरीज को 3-1 से किया अपने नाम; कौन-कौन रहे हीरो?

INDIA VS SA T20I Series: भारत ने आखिरी मैच को 30 रनों से जीतकर सीरीज…

December 19, 2025