Bihar Chunav 2025: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर वह लगातार राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे चिराग के मन में क्या चल रहा है, इस पर सवाल उठ रहे हैं। कल तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे हमले करने वाले चिराग अब उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया है। उनका कहना है, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि नीतीश कुमार अगले पाँच साल तक बिहार चलाने के लिए पूरी तरह स्वस्थ और फिट हैं। चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा और एनडीए जीतेगा भी।’
‘नीतीश कुमार अगले पाँच साल तक सत्ता में बने रहने के लिए फिट’
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जब चिराग से पूछा गया कि क्या बिहार को युवा नेतृत्व की ज़रूरत है? क्या उन्हें विश्वास है कि नीतीश कुमार अगले पाँच साल तक सरकार चलाने के लिए फिट हैं? इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि नीतीश कुमार अगले पाँच साल तक सत्ता में बने रहने के लिए फिट और स्वस्थ हैं। मंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि मुख्यमंत्री स्वस्थ रहें और बिहार को उनके अनुभव का लाभ लंबे समय तक मिलता रहे।
बिहार को नीतीश कुमार के नेतृत्व की ज़रूरत है
इसके अलावा, चिराग पासवान ने यह भी कहा कि बिहार आज जिस दौर से गुज़र रहा है, उसमें अनुभवी नेतृत्व की ज़रूरत है। नीतीश कुमार ही हैं जिन्होंने राज्य को ‘जंगल राज’ से निकालकर आज इस मुकाम पर पहुँचाया है। मंत्री ने कहा, ‘हर राज्य में, हर सरकार में पीढ़ीगत बदलाव धीरे-धीरे होता है। हमने हर पार्टी में पीढ़ीगत बदलाव देखा है, लेकिन अगर आज की तारीख़ की बात करें, तो बिहार के हालात में अनुभवी नेतृत्व की ज़रूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘आज जिस व्यक्ति ने 90 के दशक के जंगल राज के दौर से बिहार को इस मुकाम तक पहुँचाया है, मेरा मानना है कि बिहार के अगले पाँच साल उन्हीं के हैं।’
‘एनडीए 225 से ज़्यादा सीटें जीतेगा’
इसके साथ ही, केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि एनडीए एक मज़बूत गठबंधन है और सभी पाँचों दल एक साथ हैं। उन्होंने दावा किया कि एनडीए इस बार बिहार में 225 से ज़्यादा सीटें जीतेगा। मंत्री ने कहा कि ‘विपक्ष यह साबित करने की कोशिश करता है कि चिराग उनकी सरकार को आँखें दिखा रहे हैं, जबकि हम सरकार के साथ हैं।’ उन्होंने कहा कि मुझे अपनी सरकार और नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है।
‘नीतीश कुमार को जनता ने सुशासन बाबू का नाम दिया’
इसके साथ ही, चिराग पासवान ने यह भी कहा कि जनता ने नीतीश कुमार को सुशासन बाबू का नाम इसलिए दिया क्योंकि उन्होंने ऐसे काम किए थे। जनता ने उन्हें यह नाम उनके काम की वजह से दिया। उन्होंने कहा कि आज भी अगर बिहार में कहीं कानून-व्यवस्था बिगड़ती है, तो बिहार में एकमात्र व्यक्ति जो अपने अनुभव से उन स्थितियों को नियंत्रित कर सकता है, वह हैं नीतीश कुमार।
साथ ही, उन्होंने बिहार में SIR को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ‘SIR की ज़रूरत इसलिए थी क्योंकि विपक्ष खुद हर चुनाव के बाद अनियमितताओं की शिकायत करता रहा है।’ उन्होंने कहा कि अब जब इस प्रक्रिया के ज़रिए अनियमितताओं को ठीक किया जा रहा है, तो वही लोग इसका विरोध कर रहे हैं।
‘विपक्ष मेरी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश करता है’
चिराग ने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर अपने बयान पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा, ‘मैं केंद्र सरकार का हिस्सा हूँ। मुझे जनता की आवाज़ सरकार तक पहुँचाने का एक मंच मिला है। मैं बिहार सरकार में नहीं हूँ, लेकिन मैं उसका समर्थन कर रहा हूँ। इसलिए जब कोई गंभीर मुद्दा आता है, तो मैं उसे ज़ोरदार तरीक़े से उठाता हूँ। विपक्ष मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर जनता को गुमराह करने की कोशिश करता है। विपक्ष जनता को यह भ्रम देना चाहता है कि मैं एनडीए छोड़कर अकेले चुनाव लड़ूँगा।’

