Uma Bharti On POK: बीजेपी की पावर लेडी उमा भारती ने मीडिया से बातचीत करते हुए कई ऐसी बातें बोल दी हैं जिसके बाद पूरे देश में सिर्फ इसी की चर्चा है। आपको बता दें, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी POK को लेकर पर बड़ा बयान दिया है। जी हाँ, मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर POK को वापस लेना हर भारतीय के मन में है। हमारा उद्देश्य तभी पूरा होगा जब ऐसा होगा। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को पनाह देने पर भी बयान दिया। उमा भारती ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देकर अपने पतन की ओर बढ़ रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने वालों पर कटाक्ष
आपकी जानकारी के लिए बता दें, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी इंटरव्यू के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की भर-भरकर तारीफ़ की। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर कई बड़े सवाल खड़े किए और उन्हें करारा जवाब भी दिया। इस दौरान उमा भारती ने कहा कि ऐसे लोग देश को बदनाम करते हैं, राष्ट्रीय गौरव को नहीं समझते और राजनीति करने के लायक नहीं हैं।
हमारा आखिरी मकसद- उमा भारती
इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि, “हमारा अंतिम लक्ष्य पीओके को वापस लेना है। हमारा उद्देश्य पीओके को वापस लेने के बाद ही पूरा होगा… मैं उन लोगों को जवाब नहीं देना चाहती जो भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो भारतीय सशस्त्र बलों का सम्मान करना नहीं जानते, और वो राजनीति करने के भी काबिल नहीं हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उमा भारती ने 1994 में संसद द्वारा पारित उस सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव का भी ज़िक्र किया जिसमें पीओके को भारत का अभिन्न अंग घोषित किया गया था।

