Categories: देश

Tej Pratap Yadav: अखिलेश यादव की साइकिल पर सवार होंगे लालू के ‘लाल’, अचानक हुई मीटिंग में क्या-क्या आया सामने?

Tej Pratap Yadav: क्या RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पार्टी से निष्कासित विधायक तेज प्रताप यादव अब अखिलेश की साइकिल पर बैठेंगे? यह सवाल राज्य की राजनीति में तेज़ी से उठ रहा है क्योंकि तेज प्रताप यादव ने समाजवादी पार्टी के बिहार प्रदेश कार्यालय का दौरा किया और स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

Published by

Tej Pratap Yadav: क्या RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पार्टी से निष्कासित विधायक तेज प्रताप यादव अब अखिलेश की साइकिल पर बैठेंगे? यह सवाल राज्य की राजनीति में तेज़ी से उठ रहा है क्योंकि तेज प्रताप यादव ने समाजवादी पार्टी के बिहार प्रदेश कार्यालय का दौरा किया और स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

दरअसल, तेज प्रताप यादव बुधवार को अचानक राजधानी के पुनाईचक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुँच गए। तेज प्रताप के सपा कार्यालय पहुँचने से राजनीतिक अटकलें तेज़ हो गई हैं। पारिवारिक राजनीति और राष्ट्रीय जनता दल से दूरी बनाए हुए तेज प्रताप यादव के सपा कार्यालय पहुँचते ही अब यह सवाल ज़ोर पकड़ गया है कि क्या तेज प्रताप साइकिल चलाकर अपनी आगे की राजनीतिक पारी पूरी करेंगे।

एक घंटे की बैठक

अपनी नई राजनीतिक ज़मीन तलाशने में जुटे तेज प्रताप ने सपा कार्यालय पहुँचने के बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ लगभग एक घंटे तक बंद कमरे में बैठक भी की। पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बैठक के दौरान आगामी चुनावों को लेकर अहम रणनीतिक बातचीत हुई है। सपा के बिहार प्रभारी धर्मवीर यादव के मुताबिक, हमने तेज प्रताप यादव से भारत गठबंधन को मज़बूत करने को लेकर बात की है। बाकी बातें अभी सार्वजनिक नहीं की जा सकतीं। समय आने पर सब कुछ बताया जाएगा।

क्या तेज प्रताप कोई बड़ा संदेश दे रहे हैं?

तेज प्रताप यादव का सपा कार्यालय पहुँचना राजनीतिक गलियारों में एक बड़े संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल, राजद छोड़ने के बाद तेज प्रताप ने सबसे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से फ़ोन पर लंबी बातचीत की थी। उस बातचीत के दौरान अखिलेश ने उन्हें खुले दिल से शामिल होने का न्योता भी दिया था। अब जब तेज प्रताप राजधानी स्थित प्रदेश सपा कार्यालय गए हैं, तो उनके सपा में शामिल होने की अटकलें तेज़ हो गई हैं।

हालाँकि, अभी तक इस संबंध में आधिकारिक तौर पर किसी ने कुछ नहीं कहा है। लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए तेज प्रताप यादव जल्द ही कोई बड़ा राजनीतिक कदम उठा सकते हैं।

टीम तेज प्रताप पहले से ही सक्रिय

हाल ही में संपन्न बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान तेज प्रताप ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उनकी गाड़ी पर टीम तेज प्रताप का झंडा लगा है। इसके अलावा, उन्होंने महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की भी बात कही थी। राजद से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप ने अपने पिता की पार्टी पर आक्रामक रुख अपनाया है। कुछ दिन पहले ही तेज प्रताप ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से राजद के साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों को भी अनफॉलो कर दिया था।

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने शेयर की फुल फैमिली फोटो, राजश्री, कात्यायनी और इराज एक ही फ्रेम में नजर आए, देख के हो जाएंगे खुश!

तेज प्रताप का सपा कार्यालय पहुँचना राजनीतिक लिहाज से एक अहम कदम माना जा रहा है। वो भी तब जब तीसरे मोर्चे को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं। ऐसे में अब यह सवाल और गंभीरता से पूछा जा रहा है कि क्या तेज प्रताप कोई बड़ा कदम उठाने वाले हैं?

Rahul Gandhi भारत के बारे में घटिया बात सुनकर खुशी से क्यों उछल पड़े? PM Modi को टारगेट करने के चक्कर में ये क्या बोल…

Published by

Recent Posts

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025