Bageshwar Baba Viral Video : छतरपुर के बागेश्वर धाम में आयोजित दिव्य दरबार के दौरान पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (बाबा बागेश्वर) ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए विदेशी ताकतें और आईटी टीमें एआई (Artificial Intelligence) का सहारा ले रही हैं. बाबा के मुताबिक, उनके फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके.
बाबा बागेश्वर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय लेवल पर कुछ लोग और संगठन उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं. उनके अनुसार- ‘विदेशी ताकतें हमारे एआई वीडियो बनाकर बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं. इसके लिए आईटी विशेषज्ञों की एक 22 सदस्यीय टीम बनाई गई है, जो जनरेटिव एआई के जरिए हमारे चेहरे और आवाज का इस्तेमाल कर फेक वीडियो तैयार कर रही है.’ बाबा का कहना है कि इन वीडियो को स्पॉन्सर्ड कंटेंट के रूप में प्रचारित किया जा रहा है, यानी इन्हें वायरल करने के लिए पैसे खर्च किए जा रहे हैं.
हमारे चक्कर में नहीं, बालाजी के चक्कर में पड़ो
दिव्य दरबार में उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए बाबा बागेश्वर ने भावनात्मक अपील की. उन्होंने कहा, ‘आप सभी हमारे चक्कर में मत पड़ो, हमारे बालाजी के चक्कर में पड़ो. हमारे चरणों में नहीं, हनुमान जी के चरणों में जाओ. बाबा ने कहा कि जब वे खुले मंचों से असत्य का विरोध करते हैं, तो स्वाभाविक है कि कुछ शक्तियां उनसे नाराज होंगी. हम जब कुछ गलत नहीं करते, तो डरने की कोई बात नहीं. जो होगा, भगवान की इच्छा से होगा.
कई तांत्रिकों की दुकान बंद हो गई
बाबा बागेश्वर ने तांत्रिकों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जबसे बागेश्वर धाम की लोकप्रियता बढ़ी है, कई तांत्रिकों की दुकानें बंद हो गई हैं. जो लोग अपनी कमाई बंद होते देख रहे हैं, वे अब हमारे खिलाफ नकारात्मक प्रचार कर रहे हैं, उन्होंने कहा. बाबा ने कहा कि उनके खिलाफ चल रही इन कोशिशों से उन्हें कोई भय नहीं है, क्योंकि उनकी रक्षा बालाजी सन्यासी बाबा स्वयं करते हैं.
हनुमान जी साथ हों तो पूरी दुनिया विरोध करे
अपने प्रवचन के अंत में बाबा बागेश्वर ने भक्तों को हनुमान भक्ति का संदेश दिया. उन्होंने कहा, पूरी पृथ्वी तुम्हारे विरोध में लग जाए, अगर हनुमान जी तुम्हारे साथ हों, तो कोई कुछ नहीं कर सकता. उन्होंने दोहराया कि उन्हें बदनाम करने की कोशिशें असफल रहेंगी, क्योंकि वे हर कार्य में केवल भगवान हनुमान पर भरोसा करते हैं.
बाबा बागेश्वर के इस बयान ने सोशल मीडिया और धार्मिक जगत में नई चर्चा छेड़ दी है. जहां एक ओर उनके समर्थक इसे धार्मिक आस्था के खिलाफ साजिश बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे डिजिटल युग की चुनौती के रूप में देख रहे हैं. बाबा का संदेश साफ है फेक वीडियो और अफवाहों से दूर रहें और सच्ची भक्ति में लगें.

