Categories: देश

भारत को तबाह करने के लिए कौन सा ‘वाटर बम’ बना रहा चीन ? अरुणाचल प्रदेश के सीएम ने किया खुलसा, सुन सरकार के उड़े होश

तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी को यारलुंग त्सांगपो के नाम से जाना जाता है। खांडू ने कहा, 'मुद्दा यह है कि चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। कोई नहीं जानता कि वे कब क्या कर देंगे।' उन्होंने कहा, 'चीन से सैन्य खतरे के अलावा, मुझे लगता है कि यह किसी भी अन्य समस्या से भी बड़ा मुद्दा है।

Published by Divyanshi Singh

CM Pema Khandu:अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने चीन को लेकर ऐसा खुलासा किया है जो भारत सरकार कि चिंताएं बढ़ा सकती है।  पेमा खांडू ने कहा है कि राज्य की सीमा के पास चीन द्वारा बनाया जा रहा विशाल बाँध एक ‘वाटर बम’ होगा। यह न केवल सैन्य खतरा पैदा करेगा, बल्कि किसी भी अन्य समस्या से भी बड़ा मुद्दा है। खांडू ने कहा कि यारलुंग त्सांगपो नदी पर दुनिया की सबसे बड़ी बाँध परियोजना गंभीर चिंता का विषय है क्योंकि चीन ने अंतर्राष्ट्रीय जल संधि पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, जिससे उसे अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों का पालन करने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है।

‘वाटर बम’ के रूप में चीन कर सकता है इस्तेमाल-पेमा खांडू

तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी को यारलुंग त्सांगपो के नाम से जाना जाता है। खांडू ने कहा, ‘मुद्दा यह है कि चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। कोई नहीं जानता कि वे कब क्या कर देंगे।’ उन्होंने कहा, ‘चीन से सैन्य खतरे के अलावा, मुझे लगता है कि यह किसी भी अन्य समस्या से भी बड़ा मुद्दा है। यह हमारी जनजातियों और हमारी आजीविका के लिए अस्तित्व का खतरा पैदा करने वाला है। यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है क्योंकि चीन इसका इस्तेमाल एक तरह के ‘वाटर बम’ के रूप में भी कर सकता है।’

खांडू ने कहा कि अगर चीन ने अंतरराष्ट्रीय जल संधि पर हस्ताक्षर किए होते, तो कोई समस्या नहीं होती क्योंकि बेसिन के निचले हिस्से में जलीय जीवन के लिए एक निश्चित मात्रा में पानी छोड़ना अनिवार्य था। उन्होंने कहा कि वास्तव में, अगर चीन ने अंतरराष्ट्रीय जल-बंटवारा समझौतों पर हस्ताक्षर किए होते, तो यह परियोजना भारत के लिए वरदान साबित हो सकती थी।

इससे अरुणाचल प्रदेश, असम और बांग्लादेश, जहाँ ब्रह्मपुत्र नदी बहती है, में मानसून के दौरान बाढ़ को रोका जा सकता था। खांडू ने कहा, “लेकिन चीन ने इस समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, और यही समस्या है… मान लीजिए कि बांध बन गया और उन्होंने अचानक पानी छोड़ दिया, तो हमारा पूरा सियांग क्षेत्र तबाह हो जाएगा। खासकर, आदि जनजाति और उनके जैसे अन्य समूहों को… अपनी सारी संपत्ति, ज़मीन और खासकर मानव जीवन को विनाशकारी प्रभावों का सामना करते हुए देखना होगा।”

परियोजना की परिकल्पना

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी वजह से, भारत सरकार के साथ विचार-विमर्श के बाद, अरुणाचल प्रदेश सरकार ने सियांग अपर बहुउद्देशीय परियोजना नामक एक परियोजना की परिकल्पना की है, जो एक रक्षा तंत्र के रूप में काम करेगी और जल सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना ​​है कि चीन या तो अपनी तरफ़ काम शुरू करने वाला है या शुरू कर चुका है। लेकिन वे कोई जानकारी साझा नहीं करते। अगर बाँध का निर्माण पूरा हो जाता है, तो भविष्य में हमारी सियांग और ब्रह्मपुत्र नदियों में जल प्रवाह में उल्लेखनीय कमी आ सकती है।’

Related Post

खांडू ने कहा कि भारत की जल सुरक्षा के लिए, अगर सरकार अपनी परियोजना को योजना के अनुसार पूरा कर पाती है, तो वह अपने बाँध से पानी की ज़रूरतों को पूरा कर सकेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर चीन पानी छोड़ता है, तो बाढ़ ज़रूर आएगी, लेकिन इसे नियंत्रित किया जा सकता है। खांडू ने कहा कि इसी वजह से राज्य सरकार स्थानीय आदि जनजातियों और क्षेत्र के अन्य लोगों से बात कर रही है।

जल्द ही एक बैठक करने जा रहा हूँ-मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं इस मुद्दे पर और जागरूकता बढ़ाने के लिए जल्द ही एक बैठक करने जा रहा हूँ।’ जब उनसे पूछा गया कि चीन के इस कदम के खिलाफ सरकार क्या कर सकती है, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सिर्फ़ विरोध दर्ज कराकर हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठ सकती। उन्होंने कहा, “चीन को कौन समझाएगा? चूँकि हम चीन को कारण नहीं समझा सकते, इसलिए बेहतर है कि हम अपनी रक्षा प्रणाली और तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करें। हम इस समय पूरी तरह से इसमें लगे हुए हैं।” चीनी बाँध हिमालय पर्वतमाला में एक विशाल घाटी पर बनाया जाएगा, जहाँ से नदी यू-टर्न लेकर अरुणाचल प्रदेश में बहती है।

137 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत वाली परियोजना

यारलुंग त्सांगपो बांध के नाम से जानी जाने वाली इस बांध परियोजना की घोषणा तत्कालीन चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग ने 2021 में सीमा क्षेत्र का दौरा करने के बाद की थी। रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने 2024 में 137 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत वाली इस पंचवर्षीय परियोजना के निर्माण को मंजूरी दी थी। इससे 60,000 मेगावाट बिजली पैदा होने का अनुमान है, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा जलविद्युत बांध बन जाएगा।

खास लड़कियों को निशाना बनाता था छांगुर बाबा, जाल में फंसाकर करता था ब्रेनवॉश, फिर… ATS की जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh

Recent Posts

Video: पाकिस्तान की संसद में घुसा गधा, हर तरफ मच गया हड़कंप; वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया में मचाई सनसनी

Pakistan donkey viral video: सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी संसद का एक वीडियो वायरल हो रहा…

December 6, 2025

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025