Categories: देश

Aravalli Hills: अरावली मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इस आदेश पर लगा दी रोक, अब आगे क्या होगा?

Aravalli Hills Latest News: सुप्रीम कोर्ट ने अरावली मुद्दे की दोबारा जांच के संकेत दिए हैं. अरावली की ऊंचाई, विस्तार, पारिस्थितिकी और खनन पर विशेषज्ञ समिति बनाने का प्रस्ताव दिय गया है. पहले की विशेषज्ञ रिपोर्ट की भी प्रस्तावित समिति दोबारा समीक्षा करेगी.

Published by Hasnain Alam

Aravalli Hills News: अरावली मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने 100 मीटर ऊंचाई के आधार पर अरावली की परिभाषा सीमित करने वाले फैसले पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा कि पूर्व में जारी आदेश पर आवश्यकता अनुसार विचार किया जाएगा. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, संबंधित राज्यों और एमिकस क्यूरी को नोटिस जारी किया है.

इस तरह CJI की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय पीठ ने अरावली मुद्दे की दोबारा जांच के संकेत दिए हैं. अरावली की ऊंचाई, विस्तार, पारिस्थितिकी और खनन पर विशेषज्ञ समिति बनाने का प्रस्ताव दिय गया है. पहले की विशेषज्ञ रिपोर्ट की भी प्रस्तावित समिति दोबारा समीक्षा करेगी. इस मामले की अब अगली सुनवाई 21 जनवरी 2026 को होगी.

भूपेंद्र यादव ने अरावली को लेकर क्या कहा था?

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा था कि अरावली को बचाना केवल एक पहाड़ी श्रृंखला को बचाने का सवाल नहीं है. यह देश के पर्यावरण, जल सुरक्षा और पारिस्थितिकी संतुलन से जुड़ा विषय है.

उन्होंने कहा था कि सरकार अरावली के संरक्षण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इस दिशा में सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट फैसला भी आ चुका है. खनन के उद्देश्य से अरावली और अरावली पहाड़ियों की परिभाषा तय की गई है. सबसे अहम बात यह है कि अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगे.

भूपेंद्र यादव ने आगे कहा था कि जब तक एक वैज्ञानिक और ठोस मैनेजमेंट प्लान नहीं बन जाता, तब तक किसी भी तरह के नए खनन की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस योजना को तैयार करने की जिम्मेदारी आईसीएफआरई को सौंपी गई है.

Related Post

सुप्रीम कोर्ट ने इस परिभाषा को दी थी मंजूरी

बता दें कि इससे पहले 20 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अरावली पहाड़ियों और रेंज की एक समान और वैज्ञानिक परिभाषा को मंजूरी दी थी. साथ ही दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात में फैले अरावली क्षेत्र में विशेषज्ञों की रिपोर्ट आने तक नई खनन लीज देने पर रोक लगा दी थी.

कोर्ट ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की एक समिति की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए कहा था कि दुनिया की सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखलाओं में से एक अरावली की रक्षा के लिए स्पष्ट और वैज्ञानिक परिभाषा बेहद जरूरी है.

‘100 मीटर या उससे अधिक होने पर माना जाएगा अरावली पहाड़ी’

समिति के मुताबिक अरावली जिलों में स्थित कोई भी भू-आकृति, जिसकी ऊंचाई जमीन से 100 मीटर या उससे अधिक हो, उसे अरावली पहाड़ी माना जाएगा. इसके अलावा 500 मीटर के दायरे में स्थित दो या उससे अधिक ऐसी पहाड़ियों को मिलाकर अरावली रेंज की श्रेणी में रखा जाएगा. 

पहाड़ी के साथ उसकी सहायक ढलानें, आसपास की भूमि और संबंधित भू-आकृतियां, चाहे उनका ढाल कितना भी हो, अरावली का हिस्सा मानी जाएंगी. इसी तरह दो पहाड़ियों के बीच का क्षेत्र भी निर्धारित मापदंडों के अनुसार अरावली रेंज में शामिल होगा.

Hasnain Alam
Published by Hasnain Alam

Recent Posts

New Year 2026: नए साल के जश्न पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने फिर लगाया ‘फतवा’ का पहरा, मुस्लिम युवाओं को दे दी ये हिदायत

New Year 2026 Celebration News: अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी…

December 29, 2025

Bihar Librarian Recruitment: बिहार 5500 लाइब्रेरियन की होगी भर्ती, BPSC TRE-4 की नियुक्ति भी जल्द, शिक्षा मंत्री की घोषणा

Bihar Librarian Vacancy: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि कुछ साल पहले…

December 29, 2025

बांग्लादेशी सिनेमा में भारत के 6 सितारों का जलवा! 1 बना सुपरस्टार और सालों तक किया राज

भारतीय सिनेमा के कलाकार अब सिर्फ बॉलीवुड या टॉलीवुड तक सीमित नहीं रहे, बल्कि वे…

December 29, 2025

2025 के बेस्ट बॉलीवुड कपल आउटफिट्स! जिनसे आप भी फैशन सीख सकते हैं

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट से लेकर रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण तक, जब सेलिब्रिटी कपल्स और उनके आउटफिट्स…

December 29, 2025

रूस-यूक्रेन युद्ध को जल्द खत्म कराएंगे डोनाल्ड ट्रंप! पुतिन से बात करने के बाद जेलेंस्की से की मुलाकात, क्या हुई बात?

Russia-Ukraine War News: डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच फ्लोरिडा में तीन घंटे से ज्यादा…

December 29, 2025