Categories: देश

राहुल गांधी के वोट चोरी के दावों की अमित शाह ने निकाल दी हवा, एक-एक आरोपों का दिया करारा जवाब

Amit Shah in Lok Sabha: लोकसभा में वोट चोरी और SIR के मुद्दे पर बहस के दौरान अमित शाह ने विपक्ष के सभी आरोपों पर जवाब दिया. जिसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

Published by Sohail Rahman

Amit Shah on Rahul Gandhi Allegations: लोकसभा और राज्यसभा दोनों में SIR और वोट चोरी के मुद्दे पर चर्चा चल रही है. इस दौरान विपक्ष सरकार  से हमलावर नजर आ रही है. विपक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर एक-एक करके जवाब दिया. इस पर बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दो जगह मतदाता सूचियों में नाम पवन खेड़ा, संजय सिंह, प्रशांत किशोर, तेजस्वी यादव के नाम थे. यह मामूली गड़बड़ी है. तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक समेत कई राज्यों में भाजपा हारी थी तो आप तुरंत शपथ ले लेते हो तब  आप मतदाता सूची को ठीक मानते हो. इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने परमाणु बम फोड़ा था. वोट चोरी का नरेटिव बनाने के लिए बड़े झूठ बोले गए. विदेशी नागरिक भारत की सरकार चुनने के लिए कैसे वोट दे सकता है?

अमित शाह ने क्या-क्या कहा? (What did Amit Shah say?)

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि संसद की कार्यवाही दो दिन तक बाधित रही. ऐसा दिखाने की कोशिश की गई कि हम इस पर चर्चा करने को तैयार नहीं हैं. “हम, BJP और NDA, कभी भी चर्चा से पीछे नहीं हटे… इस पर चर्चा करने से मना करने के हमारे कारण थे. विपक्ष SIR की डिटेल्ड रिव्यू की मांग कर रहा है, जो नामुमकिन है क्योंकि यह चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में आता है. हम चुनाव नहीं कराते. अगर इस पर चर्चा होगी, तो जवाब कौन देगा? जब वे चुनाव सुधारों पर चर्चा करने के लिए सहमत हुए, तो हमने दो दिन तक इस पर चर्चा की.

यह भी पढ़ें :- 

Goa Nightclub Fire: 42 शेल कंपनियां, सालाना 200-300 करोड़ की कमाई…जानें आखिर कितनी है भगौड़े लूथरा भाईयों की पर्सनल नेट वर्थ?

चुनाव सुधारों को छोड़कर विपक्षी सदस्यों ने SIR पर फोकस दिया (Opposition members focus on SIR, leaving aside electoral reforms)

इसके अलावा, अमित शाह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि चर्चा चुनाव सुधारों पर फोकस करने के लिए तय थी, लेकिन विपक्षी सदस्यों ने SIR पर फोकस किया. “मुझे जवाब देना होगा. मैंने पिछले सभी SIR की अच्छी तरह से स्टडी की है और कांग्रेस द्वारा फैलाए गए झूठ का जवाब अपने तर्कों से देना चाहता हूं. चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है. शाह ने कहा कि विपक्ष SIR का मुद्दा उठाकर बहस को भटकाना चाहता था, जबकि सरकार बड़े चुनाव सुधारों पर काम की चर्चा चाहती थी.

राहुल गांधी के आरोपों पर क्या कहा? (What did he say on Rahul Gandhi’s allegations?)

राहुल गांधी के न्यूक्लियर बम वाले दावे के बारे में भी अमित शाह ने तगड़ा जवाब दिया है. इस पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि वह हरियाणा में एक घर का नंबर बताते हैं और दावा करते हैं कि उस घर में इतने वोटर हैं. इलेक्शन कमीशन ने इस दावे को वेरिफाई किया और पाया कि यह झूठा है. वोट चोरी की झूठी कहानी बनाने की कोशिश की जा रही है.

अमित शाह के जवाबों पर राहुल गांधी ने क्या कहा? (What did Rahul Gandhi say on Amit Shah’s answers?)

अमित शाह के जवाब के बाद संसद के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमने जो पॉइंट्स रखे हैं. उसका जवाब दिया. बस एक उदाहरण लेकर बोल रहे हैं. अमित शाह जी पूरी तरफ से बचाव कर रहे हैं. आगे राहुल गांधी ने कहा कि आपने उनका चेहरा तो देखा होगा. आगे राहुल गांधी ने बात रखते हुए कहा कि मैंने दो तीन चीजें कहीं थी. मैंने कहा था ट्रांसपेरेंट वोटर लिस्ट सबको दीजिए. उसके बारे में अमित शाह जी ने एक शब्द नहीं बोले. मैंने कहा कि ईवीएम का आर्किटेक्चर सबको दे दीजिए. उसके बारे में उन्होंने एक शब्द नहीं बोले . मैंने कहा था कि बीजेपी के नेता हरियाणा और बिहार में वोट दे रहे हैं. उसके बारे में एक शब्द नहीं बोले. मेरे प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सॉलिड प्रूफ है. उसके बारे में कुछ नहीं बोला. 

यह भी पढ़ें :- 

हर भारतीय के लिए गर्व का पल…UNESCO ने इनटैंजिबल कल्चरल हेरिटेज लिस्ट में दीपावली को किया शामिल; मिला ग्लोबल सम्मान

Sohail Rahman

Recent Posts

पहलवानी छोड़ी पर लड़ना नहीं भूली! फिर अखाड़े में उतरेंगी Vinesh Phogat , ले लिया ‘यू-टर्न’

Vinesh Phogat Retirement U Turn: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अपने करियर को लेकर…

December 12, 2025

दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की फीस पर अब लगेगी लगाम! आज से लागू हुए तीन टियर सिस्टम

दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ोतरी पर आखिरकार लगाम लगने वाली है, सरकार…

December 12, 2025

IndiGo Airlines News: इंडिगो संकट को लेकर एक्शन में DGCA , 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर निलंबित

IndiGo Airlines News: इंडिगो संकट के कारण देशभर के लोगों को कड़ी मुश्किलों का सामना करना…

December 12, 2025