Home Minister Amit Shah: अमित शाह ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड बना लिया है। वह देश के सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री रहने वाले व्यक्ति बन गए हैं। इस मामले में अमित शाह ने पूर्व गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार 5 अगस्त को एनडीए संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया। इस उपलधि को बैठक के दौरान ही पीएम मोदी ने अमित शाह की तारीफ की।
गौरतलब है कि अमित शाह ने गृह मंत्री के तौर पर 2,258 दिन पूरे कर लिए हैं। इस तरह वह पूर्व गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी के 2,256 दिनों के कार्यकाल से आगे निकल गए हैं। सरदार वल्लभभाई पटेल 1,218 दिनों तक गृह मंत्री रहे थे। खास बात यह है कि अमित शाह ने अपने कार्यकाल में कई बड़े फैसले लिए। इसकी खूब चर्चा भी हुई। शाह के कार्यकाल में ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पारित हुआ। साथ ही समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की भी शुरुआत हुई।
पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में अमित शाह गृह मंत्री बने
प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल में अमित शाह को गृह मंत्री पद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने 30 मई 2019 को यह पदभार ग्रहण किया। अमित शाह ने पदभार संभालते ही अहम फ़ैसले लिए। उन्होंने तीन तलाक़ को लेकर बड़ा फ़ैसला लिया और इसे ग़ैरक़ानूनी घोषित करवाया। इसके साथ ही उन्होंने आतंकवाद के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई भी की।
ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में हुआ हंगामा
संसद में मानसून सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर काफ़ी हंगामा किया। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस दौरान 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए थे। विपक्ष ने मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग की थी। सत्ता पक्ष ने इस पर चर्चा भी की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सरकार का पक्ष रखा।
कितनी संपत्ति के मालिक थे Satya Pal Malik, नेट वर्थ जान बड़े-बड़े दिग्गज रह गए हैरान

