Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे के बाद पूरा देश में खलबली सी मच गई थी। इस हादसे में सैकड़ों घरों के चिराग बुझ गए थे। हर तरफ सिर्फ तबाही का मंजर था। जिन लोगों की जान गई उनके परिवार वालों के मन में बस एक ही सवाल था कि आखिर ये कैसे हुआ। लेकिन अब अहमदाब में हुए विमान हादसे की असली वजह सामने आ चुकी है। जी हाँ, विमान दुर्घटना जाँच ब्यूरो (AAIB) ने 12 जून को अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान बोइंग ड्रीमलाइनर B-787-8 पर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी कर दी है और इस बात का खुलासा कर दिया है कि आखिर कैसे विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस दौरान रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण विमान के दोनों इंजनों में फ्यूल की सप्लाई का रुक जाना था। वहीँ, टीम अभी भी इस हादसे को लेकर जांच कर रही है और साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है। इसलिए, अंतिम निष्कर्ष अभी तक सामने नहीं आया है।
पायलट के बीच आखिरी बातचीत
रिपोर्ट के मुताबिक, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डिंग में पायलटों के बीच आखिरी बातचीत क्या हुई थी? इसका भी अब खुलासा हो चुका है। कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डिंग से पता चला कि, एक पायलट दूसरे से पूछता सुनाई देता है, ‘तुमने कटऑफ क्यों किया?’. इस पर दूसरे पायलट बोलता है: ‘मैंने नहीं किया। इसके बाद, तबाही मची और प्लेन का रौद्र रूप देखने को मिला। रिपोर्ट के मुताबिक विमान ने हवाई अड्डे की परिधि दीवार पार करने से पहले ही ऊंचाई खोना शुरू कर दिया था। जिसके बाद पायलट ने लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन अफ़सोस! मुकद्दर में ही कुछ ऐसा लिखा था।
फिर मची असली तबाही
EAFR के आंकड़ों के मुताबिक़, दोनों इंजनों के N2 मान न्यूनतम निष्क्रिय गति से नीचे गिर गए और लगभग 08:08:47 UTC पर RAT (रैम एयर टर्बाइन) का हाइड्रोलिक पंप चालू हो गया और हाइड्रोलिक पावर की आपूर्ति शुरू कर दी। वहीँ इस दौरान विमान 32 सेकंड तक हवा में रहा, जिसके बाद यह रनवे से 0.9 नॉटिकल मील दूर एक हॉस्टल से टकराकर नीचे गिर गया।वहीँ ये भयानक मंजर देख हर कोई हैरान था। जिसके बाद का भयावह दृश्य पूरी दुनिया ने देखा। इस विमान में लगभग 241 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। 241 की मौत हो गई, केवल एक व्यक्ति बच गया। नीचे हॉस्टल में मौजूद अन्य लोगों की भी इस दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

