Categories: देश

शेफाली जरीवाला की मौत के बाद टूटे नजर आए पति पराग त्यागी, ऐसे दी अंतिम विदाई, तस्वीर देख फट जाएगा कलेजा

दरअसल, पराग का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो मीडिया से हाथ जोड़कर विनती करते नजर आ रहे हैं, 'प्लीज अब ऐसा मत करो...' और फिर वो सिर झुकाकर अंदर चले जाते हैं। चेहरे पर गहरी उदासी, सूजी हुई आंखें और बिखरे बाल, उनके इस अंदाज ने हर किसी की आंखें नम कर दीं।

Published by Ashish Rai

Shefali jariwala death: ‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की असामयिक मौत ने सभी को चौंका दिया है। 27 और 28 जून की दरमियानी रात को उनकी मौत हो गई। उनका पार्थिव शरीर कूपर अस्पताल से घर लाया गया है। पुलिस इस मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत की वजह का पता चलेगा। वहीं अस्पताल के बाहर उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है, परिवार, दोस्त और इंडस्ट्री के लोग गम में डूबे नजर आए और उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। शेफाली जरीवाला की मौत के बाद एक्ट्रेस के पति भी टूट गए हैं. उनकी हालत देखकर साफ पता चल रहा है कि वो काफी दुख में हैं। 

दरअसल, पराग का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो मीडिया से हाथ जोड़कर विनती करते नजर आ रहे हैं, ‘प्लीज अब ऐसा मत करो…’ और फिर वो सिर झुकाकर अंदर चले जाते हैं। चेहरे पर गहरी उदासी, सूजी हुई आंखें और बिखरे बाल, उनके इस अंदाज ने हर किसी की आंखें नम कर दीं।

https://www.inkhabar.com/india/four-ministers-including-deputy-cm-mukesh-agnihotri-were-missing-in-sukhu-cabinet-meeting-7902/

पत्नी को ऐसे दिया अंतिम विदाई

वहीँ, सामने आए एक और तस्वीर में शेफाली के पति पराग त्यागी की हालत सबसे ज्यादा चिंताजनक नजर आ रही है। हमेशा कैमरे के सामने मुस्कुराते रहने वाले पराग आज टूटे हुए नजर आए। उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह अंतिम संस्कार के लिए तैयार अपनी पत्नी का माथा चूमते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर पत्नी को खोने का गम साफ देखा जा सकता है। 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Related Post

यहां देखें तस्वीर

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दोनों के बीच था जमकर प्यार

बता दें, शेफाली और पराग ने 2014 में शादी की थी। यह जोड़ा 11 साल तक साथ रहा और अक्सर सोशल मीडिया और सार्वजनिक जगहों पर एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार करता नजर आता था। यह जोड़ा फैंस का पसंदीदा माना जाता था। 

पुलिस जांच कर रही है

कूपर अस्पताल के बाहर हिंदुस्तानी भाऊ, सुरभि चंदना, आरती सिंह समेत कई सेलेब्स और परिवार के सदस्य नजर आए। हर कोई भावुक था और किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि शेफाली इतनी जल्दी चली जाएगी। पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों घरेलू सहायिका (नौकरानी), रसोइया, चौकीदार और पराग त्यागी के बयान दर्ज किए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुलिस को दोपहर 1 बजे सूचना दी गई। अब मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी।

https://www.inkhabar.com/india/india-looks-very-grand-shubhanshu-shukla-present-in-space-talked-to-pm-modi-every-indian-will-feel-proud-after-watching-video-7920/

Ashish Rai
Published by Ashish Rai

Recent Posts

Step-by-Step Guide: परफेक्ट साउथ इंडियन साड़ी ड्रेपिंग; अब पार्लर जाने की जरूरत नहीं, घर पर पाएं प्रोफेशनल लुक!

हर कोई कांजीवरम पहनता है, लेकिन ग्रेस सिर्फ चंद महिलाओं के पास होता है. क्या…

December 19, 2025

झाड़ू जैसे बाल हो जाएंगे रेशमी, अपनाएं ये 7 दिन का DIY हेयर मास्क चैलेंज!

क्या आपके बाल भी झाड़ू जैसे दिखते हैं? महंगे प्रोडक्ट्स को भूल जाइए! बस 7…

December 19, 2025

प्लेटफ़ॉर्म पर ट्रेन छूट गई? रेलवे नियम बताते हैं कैसे करें टिकट का इस्तेमाल

कभी-कभी लोगों की ट्रेन छूट जाती है, जिससे वे परेशान, लाचार हो जाते हैं, या…

December 19, 2025