Noida News: यूपी के ग्रेटर नोएडा की मशहूर यूनिवर्सिटी ‘शारदा विश्वविद्यालय’ से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। दरअसल यहाँ एक बीडीएस की दूसरे वर्ष की छात्रा ने शुक्रवार देर शाम फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। वहीँ आपको बता दें, मृतक छात्रा का नाम ज्योति बताया जा रहा है। वहीँ छात्रा विश्वविद्यालय के मंडेला गर्ल्स हॉस्टल की 12वीं मंजिल पर ही रहती थी। वहीँ उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आपको बता दें, ज्योति हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली थी।
कमरे से मिला सुसाइड नॉट
वहीँ आपको बताते चलें मृतक छात्रा ज्योति के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। वहीँ इस सुसाइड नोट में दो प्रोफेसरों और विश्वविद्यालय प्रबंधन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि, उसे लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। वहीं, घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में विश्वविद्यालय स्टाफ के दो सदस्यों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। घटना की जानकारी मिलने पर छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
देर रात मचा हंगामा
मामला देर रात तक गरमाता रहा और मृतका के साथी छात्रों ने हॉस्टल परिसर में जमकर हंगामा किया। छात्रों का कहना है कि ज्योति पर फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप था, जिससे वह काफी तनाव में थी। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक भी हुई, हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह छात्रों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

