Delhi Fire News: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में आधी रात ऐसी आग लगी जिसका वीडियो देख हर कोई दंग रह जाएगा, दरअसल, यहाँ चौहान बांगर विधानसभा की गली नंबर 14 में आग की लपटों ने कोहराम मचा दिया। बताया जा रहा है कि यहां की कपड़ा मार्किट की एक दुकान में जबरदस्त आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेजी से फैली कि वो दुकान के ऊपर बनी 4 मंजिल तक जा पहुंची। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
झंकझोर कर रख देगा Video
बताया जा रहा है कि ये आग देर रात 2:30 से 3:00 बजे के बीच लगी है। हिंदुस्तान लाइव की रिपोर्ट के मुताबिक, इस आग ने गली में लगे तारों के जाल को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी कि मौके पर 7 फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों को बुलाया गया।
AAP विधायक के घर के पास लगी आग
बताया जा रहा है कि आप विधायक चौधरी जुबैर भी इस ही गली में रहते हैं। वहीँ अभी तक आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं चला है।
वहीं आधी रात को ही आग के चपेट में आए घर को खाली कराया गया। गनीमत रही कि किसी भी तरह के जान माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ है।
वहीँ अब पुलिस आग लगने के कारणों को तलाशने में जुट गई है।

