Ways to increase sex stamina: सेक्स को हमारे समाज में आज भी एक टैबू की तरह माना जाता है. इसपर बात करना तो दूर यह शब्द सुनकर भी कई लोग छी-छी करने लगते हैं. जिसका नतीजा यह होता है कि वह अपनी जिंदगी में थकान, ओवरबर्डन और तनाव महसूस करने लगते हैं. इतना ही नहीं, कई बार पार्टनर के साथ रिश्तों में दूरी और खटास की वजह भी यह बन जाता है. लेकिन, बेडरूम परफॉर्मेंस और रोमांस सिर्फ मूड और माहौल पर नहीं, बल्कि सेहत और डाइट पर भी निर्भर करता है.
अक्सर लोग थकान, स्ट्रेस या लो एनर्जी की वजह से बेडरूम रोमांस में अपने पार्टनर को पूरा समय और सेटिस्फाई नहीं कर पाते हैं. ऐसे में परेशान होकर वह दवाईयों और महंगे सप्लीमेंट्स पर पैसा खर्च करने लगते हैं. मगर इसकी जगह आप डाइट में कुछ खास फूड्स शामिल कर नेचुरल तरीके से सेक्स स्टेमिना (Sex Stamina) बढ़ा सकते हैं.
ये 3 फूड्स बढ़ा सकते हैं सेक्स स्टेमिना (Foods can increase sex stamina)
पालक (Spinach)
कई हेल्थ रिसर्च में माना गया है कि पालक में फोलेट की मात्रा भरपूर होती है. यही फोलेट आपके शरीर में ब्लड फ्लो को बढ़ाता है. साथ ही पालक में मैग्नीशियम भी मौजूद होता है, जो सेक्सुअल हॉर्मोन्स को बढ़ा सकता है. जब शरीर में सेक्सुअल हॉर्मोन्स (Sexual Harmones) बढ़ते हैं तो लंबे समय तक बिस्तर पर परफॉर्म कर सकते हैं और अपने बेडरूम रोमांस का मजा दोगुना ले सकते हैं.
लहसुन (Garlic)
लहसुन सिर्फ खाने का स्वाद नहीं बढ़ाता है, बल्कि इसमें कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो सेहतमंद रखने और सेक्स लाइफ एंजॉय करने में भी मदद कर सकते हैं. नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, लहसुन में एलिसिन नाम का कंपाउंड पाया जाता है. यह कंपाउंड ब्लड वेस्लस डाइलेशन को प्रमोट करता है. इतना ही नहीं, यह शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड की मात्रा को भी बढ़ाने में मदद करता है.
लहसुन को डाइट में शामिल करने से इंटीमेट एरिया में ब्लड फ्लो भी बढ़ता है, जिसकी वजह से सेक्सुअल स्टेमिना (Sex Stamina Increase) बढ़ सकता है.
केला (Banana)
हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए केला डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि केले में भरपूर मात्रा में पोटेशियम होता है, तो शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है. केला खाने से दिल की सेहत अच्छी रहती है और साथ ही मांसपेशियां भी नहीं सिकुड़ती हैं. यह दोनों ही चीजें पुरुषों के प्राइवेट पार्ट यानी पेनिस को हार्ड होने में मदद करती हैं और सेक्स स्टेमिना को बढ़ा सकती हैं.
इसके अलावा केला ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल रखता है, जिसकी वजह से लंबे समय तक बेडरूम रोमांस एन्जॉय किया जा सकता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.

