Bird Flu Symptoms: देश की राजधानी दिल्ली पर अब बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें बर्ड फ्लू का खतरा दिल्ली से पहले भी कई राज्यों में देखने को मिल चुका है। वहीँ महाराष्ट्र में पशुपालन विभाग ने राज्य में 7000 से ज़्यादा पोल्ट्री पक्षियों को मार दिया था और इस दौरान इन्होने यहाँ 2000 से ज़्यादा अंडे नष्ट कर दिए थे। इसके अलावा कई नॉन-वेज दुकानें भी बंद कर दी गई थीं। महाराष्ट्र के अलावा मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भी बर्ड फ्लू के कई मामले सामने आए थे। जिसके बाद इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई थी। वहीँ अब दिल्ली में भी इस वायरस के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। तो आइए जान लेते हैं कि इस बीमारी के क्या लक्षण है और इसका उपाय किस तरह से निकाला जाए।
जानिए इस वायरस के बारे में
बर्ड फ्लू एक वायरल संक्रमण है जो पक्षियों को प्रभावित करता है, लेकिन यह मनुष्यों में भी फैल सकता है। हाल ही में, देश में बर्ड फ्लू के मामलों में वृद्धि देखी गई है, जिससे सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसे H5N1 वायरस के नाम से भी जाना जाता है, जो पक्षियों में कई तरह के लक्षण दिखाता है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीके बिड़ला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. कुलदीप कुमार ग्रोवर का कहना है कि यह वायरस संक्रमित पक्षियों, उनके मल या दूषित सतहों के सीधे संपर्क में आने से फैलता है।
बर्ड फ्लू के लक्षण
सर्दी-ज़ुकाम।
गले में खराश।
सिरदर्द और बदन दर्द।
साँस लेने में तकलीफ़ या श्वसन तंत्र में संक्रमण।
बुखार और ठंड लगना।
थकान और कमज़ोरी।
आँखों में संक्रमण के कारण वे लाल दिखाई देना।
ये है इस बीमारी की असल वजह
यह H5N1, H7N9 और अन्य एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण होने वाला एक वायरल संक्रमण है। यह आमतौर पर संक्रमित पक्षियों द्वारा फैलता है। इसके कुछ कारणों में संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आना और अधपके अंडे या मांस खाना शामिल है।
इस तरह करें बचाव
संक्रमित पक्षियों से दूरी बनाए रखें।
चिकन और अंडे अच्छी तरह पकाकर ही खाएँ या इन दिनों में इन्हें खाने से बचें।
हाथ धोने की आदत डालें।
संक्रमित क्षेत्र में जाने पर मास्क और दस्ताने पहनें।

