Bhojpuri: सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो वायरल होती है। जिन वीडियो को देखने के बाद उन्हें बार-बार देखने का मन करता हैं। वहीँ अब सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे वो बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचीं। दरअसल, यहाँ वो एक कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं। इस दौरान मल्लिका शेरावत जैसे ही मुजफ्फरपुर पहुंचीं, उन्हें देखने के लिए वहां के लोगों की भीड़ आ जुटी। इस दौरान मल्लिका ने मुजफ्फरपुर में ‘बनारसी बाबू कैफे’ का उद्घाटन करने आई थीं।
भोजपुरी अंदाज में दिखीं मल्लिका
यहाँ पहुंचकर एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने भोजपुरी अंदाज में कुछ ऐसा बोला कि सरे बिहारी उनके दीवाने हो गए। इस दौरान कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक में मल्लिका अपने फैन्स से भोजपुरी में उनका हालचाल पूछती नजर आ रही हैं। मल्लिका भोजपुरी में पूछती हैं, ‘का हाल बा मुजफ्फरपुर।’ इतना ही नहीं इस दौरान मल्लिका शेरावत ने ‘जलेबी बाई’ गाने पर डांस भी किया।
बेताब हुए फैंस
मल्लिका शेरावत को देखने के लिए हर कोई बेताब हो रहा है। मल्लिका की एक झलक पाने के लिए लोग चिलचिलाती धूप में घंटों सड़क पर खड़े रहे। जैसे ही अभिनेत्री मुजफ्फरपुर पहुंचीं, लोग खुशी से नाचने लगे। मल्लिका जैसे ही मंच पर पहुंचीं, ‘जलेबी बाई’ गाना बजा और लोग सड़क पर नाचने लगे। वहीं अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

