Matthew Perry: अमेरिकी-कनाडाई दिग्गज अभिनेता मैथ्यू पेरी की मौत साल 2023 में हुई थी। जिसके बाद स्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि उनकी जान केटामाइन के ओवर डोज के कारण हुई थी। इस मामले में दोषी और कोई नहीं बल्कि खु़द उनका डॉक्टर है। डॉक्टर ने अपनी गलती स्वीकार की है। डॉ. सल्वाडोर प्लासेंसिया ने 23 जुलाई को स्वीकार किया कि उन्होंने अभिनेता की मौत से कुछ महीनों पहले केटामाइन दिया था। इस अपराध के लिए डॉक्टर को 40 साल की सजा हो सकती है। आइए जानते हैं केटामाइन?
क्या है केटामाइन?
केटामाइन एक (ड्रग) एनेस्थेटिक दवा है। यह दवा सर्जरी के पहले या उस दौरान नींद के लिए ली जाती है। डॉक्टर ज्यादातर अस्पताल में आपकी नस इसदवा को इंजेक्ट करता है। इस दवा को 16 साल तक के बच्चों को भी दी जा सकती है। लेकिन इसके लिए काफी सावधानी बरती जाती है। अगर ये दवा ज़्यादा मात्रा में ली जाती है, तो इससे जान भी जा सकती है। इस दवा को लेते समय काफी ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। केटामाइन का उपयोग डिप्रेशन के इलाज के लिए भी किया जा सकता है, जब अन्य उपचार काम नहीं करते हैं।
डॉक्टर ने स्वीकार किया अपराध
मैथ्यू पेरी की जान केटामाइन के ओवर डोज के कारण हुई है। उनकी मौत के सिलसिले में 5 लोगों को तलब किया गया है। जिन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया गया है। डॉ. सल्वाडोर प्लासेंसिया ने लॉस एंजिल्स की संघीय अदालत में चार मामलों में अपना अपराध स्वीकार किया। डॉ. प्लासेंसिया की वकील डेबरा व्हाइट ने एक ईमेल बयान में कहा, ‘डॉ. प्लासेंसिया को मैथ्यू पेरी को केटामाइन प्रदान करते समय लिए गए उपचार संबंधी निर्णयों पर गहरा पछतावा है। वह दवा वितरण के लिए दोषी मानकर पूरी तरह से ज़िम्मेदारी स्वीकार कर रहे हैं।’

