Categories: मनोरंजन

Urvashi Rautela पर टूटा दुःखों का पहाड़, एक्ट्रेस को लगा लाखों का चूना, हाथ जोड़ते हुए लगाई मदद की गुहार

अभिनेत्री ने कहा, 'एक प्लैटिनम एमिरेट्स मेंबर और ग्लोबल आर्टिस्ट के तौर पर मैं विंबलडन के लिए लंदन गई थी, मुझे यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारी मुंबई से एमिरेट्स की फ्लाइट के बाद, गैटविक एयरपोर्ट पर मेरा बैग किसी ने चोरी कर लिया। हमारे पास बैगेज टैग और टिकट भी थे, फिर भी बैग एयरपोर्ट की बैगेज बेल्ट से गायब था। यह एयरपोर्ट सुरक्षा में  बहुत बड़ी चूक है।' ठीक यही बात अ

Published by Ashish Rai

Urvashi rautela : अभिनेत्री उर्वशी रौतेला हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी वह अपने अजीबोगरीब बयानों के कारण चर्चा में आ जाती हैं तो कभी अपने अजीबोगरीब लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनकी लव लाइफ और लाइफ से जुड़े विवाद भी मशहूर हैं। अब एक बार फिर अभिनेत्री सुर्खियों में हैं और इस बार वजह काफी चौंकाने वाली है। उर्वशी ने दावा किया है कि लंदन के गैटविक एयरपोर्ट से उनका लग्जरी बैग चोरी हो गया है, जिसमें करीब 70 लाख रुपये के गहने थे। इस घटना के बाद अभिनेत्री ने आधिकारिक बयान जारी कर पूरी जानकारी साझा की है और एयरपोर्ट सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने चोरी की जानकारी साझा की है।

US-PAK Deal: अमेरिका को बहुत सारी शुभकामनाएं…US की PAK के साथ ऑयल डील पर शशि थरूर का तंज, कहा – पाक में तेल भंडार होने की बात कभी नहीं सुनी

चोरी हुआ उर्वशी रौतेला का बैग

दरअसल, उर्वशी हाल ही में विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट देखने लंदन गई थीं। उन्होंने बताया कि वह एमिरेट्स एयरलाइंस से मुंबई से लंदन जा रही थीं, लेकिन लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर उतरने के बाद जब वह अपना सामान लेने गईं, तो क्रिश्चियन डायर ब्रांड का उनका कीमती भूरे रंग का बैग लगेज बेल्ट से गायब था। अभिनेत्री के मुताबिक, उन्होंने काफी देर तक बैग की खोजबीन की, हालाँकि वह कहीं नहीं मिला।

यहां देखें पोस्ट

Related Post

A post shared by URVASHI RAUTELA (@urvashirautela)

उर्वशी रौतेला ने जाहिर की निराशा

इस मामले पर उनकी टीम ने एक आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें अभिनेत्री ने कहा, ‘एक प्लैटिनम एमिरेट्स मेंबर और ग्लोबल आर्टिस्ट के तौर पर मैं विंबलडन के लिए लंदन गई थी, मुझे यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारी मुंबई से एमिरेट्स की फ्लाइट के बाद, गैटविक एयरपोर्ट पर मेरा बैग किसी ने चोरी कर लिया। हमारे पास बैगेज टैग और टिकट भी थे, फिर भी बैग एयरपोर्ट की बैगेज बेल्ट से गायब था। यह एयरपोर्ट सुरक्षा में  बहुत बड़ी चूक है।’ ठीक यही बात अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पोस्ट में भी दुनिया के सामने साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने बैग की तस्वीर और उस पर लगे टैग की तस्वीर पोस्ट की है।

नहीं मिली मदद

टीम ने इस घटना को यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा बड़ा सवाल बताया है। उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ एक खोए हुए बैग का मामला नहीं है, यह हर यात्री की सुरक्षा, सम्मान और जवाबदेही का मुद्दा है।’ उर्वशी ने यह भी कहा कि उन्होंने इस घटना के बाद एमिरेट्स एयरलाइन और गैटविक एयरपोर्ट अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन उन्हें कोई ठोस मदद नहीं मिली। अभिनेत्री ने एयरपोर्ट प्रशासन से इस मामले में उचित एक्शन लेने और जांच की मांग उठाया है। वहीँ, सोशल मीडिया पर इस विषय को लेकर काफी चर्चा हो रही है और फैंस एक्ट्रेस के समर्थन में उतर आए हैं। इस मामले को लेकर उर्वशी ने एथॉरिटीज से भी मदद की गुहार लगाई है।

Jagdeep Dhankhar ने सरकार से मांगी थी बुलेटप्रूफ गाड़ी, लेकिन मिली साधारण सी इनोवा… आखिर क्यों किया गया ऐसा?

Ashish Rai

Recent Posts

Varanasi Release Date: क्या भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की ‘बाहुबली’ साबित होगी ‘वाराणसी’, मेकर्स ने किया रिलीज डेट का एलान

SS Rajamouli Film: रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म करीब 1300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट…

January 30, 2026

FASTag New Rules: 1 फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम, वाहन चालकों को मिलेगा फायदा; यहां जानें सारी जानकारी

Fastag New Rules: NHAI ने कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए जारी…

January 30, 2026