एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तमाम ऐसी अदाकाराएं हैं जिन्होंने अपने शुरुआती करियर में खूब नाकामियाबी झेली। इसी में एक नाम है जिसे आप लोग बखूबी जानते हैं। टीवी और ओटीटी की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम बन चुकीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपनी मेहनत और जज्बे से जो मुकाम हासिल किया है, वो आसान नहीं था। लेकिन, उनके इस चमकते करियर के पीछे छुपा है दर्द, संघर्ष और अपमान से भरा एक ऐसा सफर, जिसे सुनकर किसी की भी आंखें नम हो जाएं।
महज 16 साल की उम्र में जब रश्मि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर रही थीं, तब उन्होंने कास्टिंग काउच का सामना किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद ये खुलासा किया कि करियर की शुरुआत में कई लोगों ने उनका शोषण करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। इतना ही नहीं, एक वक्त ऐसा भी आया जब रश्मि भारी कर्ज में डूब गई थीं। उनके पास सिर छुपाने की भी जगह नहीं थी और मजबूरी में उन्होंने सड़कों पर रातें गुजारीं। लेकिन, इस कठिन दौर ने उन्हें तोड़ा नहीं, बल्कि और मजबूत बना दिया।
इस टीवी शो ने दिलाई पहचान
धीरे-धीरे रश्मि ने छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनानी शुरू की। कलर्स से पॉपुलर ‘उत्तरन’ जैसे सीरियल से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली। इसके बाद ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शोज ने उन्हें हर घर में एक जाना-पहचाना चेहरा बना दिया। आज रश्मि देसाई न सिर्फ एक सफल एक्ट्रेस हैं, बल्कि करोड़ों की प्रॉपर्टी और कई लग्ज़री चीजों की मालकिन भी हैं।
16 साल में हुई दर्दनाक घटना
रश्मि की कहानी इस बात की मिसाल है कि अगर हौसला बुलंद हो, तो कोई भी मुश्किल राह आपको रोक नहीं सकती। उनका जीवन संघर्ष और सफलता की एक प्रेरणादायक मिसाल है। रश्मि ने साल 2024 में एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह 16 साल की थी, तब उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया, वो वहां गई और उन्हें बेहोश करने की कोशिश की गई. लेकिन, वो वहां से भाग निकलीं. अगले दिन उनकी मां वहीं गईं और उस शक्स को सबक सिखाने के लिए थप्पड़ जड़ा. लेकिन, उनके अच्छे कर्मों का नतीजा ये रहा कि आगे चलकर उन्हें बहुत अच्छे लोगों का साथ काम करने का मौका मिला.

