TMKOC Tapu Net Worth: तारक मेहता का उल्टा चश्मा घर-घर में लोगों को काफी पसंद आता है. हर कोई इसे देखता है लेकिन जो बात पूराने एपिसोड्स में थी वो अब नहीं रही. पूराने कास्ट की तो बात ही अलग थी. इसी शो से पेमस हुए भव्य गांधी , टप्पू जो शो की जान थे अब काफी बदल गए हैं. टप्पू ने साल 2008 से 2017 तक शो में काम किया था और फिर उन्होंने इस शो को छोड़ दिया था.
भव्य गांधी यानी टप्पू ने अपने करियर की शुरूआत तारक मेहता का उल्टा चश्मा से की थी और उनके पिता का कोविड के दौरान निधन हो गया था जिसके बाद भव्य की मां यशोदा गांधी उनका ध्यान रखती हैं.
न्यूयॉर्क जाने का था प्लान
भव्य गांधी के दोस्त कुश शाह यानी गोली के साथ वो भी न्यूयॉर्क जाने वाले थे लेकिन हालातों की वजह से भव्य कुश के साथ नहीं जा पाए. एक इंटरव्यू के दौरान भव्य गांधी ने बताया था कि हमारा पूरा प्लान हो गया था, काउंसर से भी मीटिंग हो गई थी लेकिन कुश चले गए और मैं नहीं जा पाया. टप्पू ने कहा मैं खुश हूं की वो अच्छा कर रहे हैं.
टप्पू की फीस
Koimoi की रिपोर्ट की मानें तो टप्पू को हर एपिसोड के लिए लगभर 10,000 रुपये मिलते थे यानी की उन्हें 1 महीने में 3 लाख रुपये मिलते थे. वहीं टप्पू की नेट वर्थ की बात करें तो वो 16 करोड़ बताई जाती है.
दिशा वकानी रह गई दंग
शो में टप्पू की मां दिशा वकानी यानी दया बेन से अक्सर टप्पू उर्फ भव्य वीडियो कॉल पर बात करते रहते हैं. टप्पू ने एख बार बताया था कि उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है और वो कभी कदार वीडियो कॉल पर बात भी करते हैं, तो जब वो मुझे देखती हैं तो दंग रह जाती है क्योंकि उन्होंने पहले कभी मुझे दाढ़ी में नहीं देखा.
भव्य गांधी की उम्र अब 28 साल है और उनका लुक काफी बदल गया है जिसे देख हर कोई दंग रह जाता है. लोगों को लगता ही नहीं है कि ये वही मासूम टप्पू है जिसे हम शो में देखा करते थे.

