Karan Kundrra-Tejasswi Prakash Marriage: टीवी एक्टर्स और बिग बॉस फेम तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा कई सालों से रिलेशनशिप में हैं. यही वजह है कि तेजस्वी और करण की शादी की अफवाहें समय-समय पर सुनने को मिलती रहती हैं. हाल में एक बार फिर तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की शादी की चर्चाएं छिड़ी हैं, जिसपर नागिन एक्ट्रेस ने खुद रिएक्ट किया है. तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के यूट्यूब चैनल शो में हिस्सा लिया था जहां एक्ट्रेस ने बताया कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद ही करण जल्द से जल्द शादी करना चाहता था.
तेजस्वी प्रकाश ने करण कुंद्रा संग शादी पर कही ऐसी बात
कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के पॉडकास्ट पर तेजस्वी प्रकाश ने अपनी शादी और करण कुंद्रा संग रिश्तों पर बात की है. तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash Marriage) ने बताया, जब वह बिग बॉस के घर से बाहर आई थीं तो उनकी मां का कहना था, तुम लोग अभी बाहर आए हो, 1 साल असली दुनिया में एक साथ रहो. तेजस्वी ने साथ ही बताया कि उनके परिवार को कभी करण पर डाउट नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: 2 महीने से नहीं दी फीस…Karisma Kapoor के बच्चों की बात पर दिल्ली HC की फटकार, कहा- मेलोड्रामा नहीं चाहिए
क्या 2026 में शादी करेंगी तेजस्वी प्रकाश?
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash News) ने पॉडकास्ट में यह भी बताया कि करण की फैमिली बहुत अच्छी है. एक्ट्रेस ने साथ ही कहा, करण और उन्होंने कभी एक-दूसरे की फैमिली को पसंद करने का दबाव नहीं डाला है और कहा, हमारी पहले ही बात हुई थी कि हम कभी भी ऐसा नहीं करेंगे कि मुझे तेरे पैरेंट्स पसंद करने ही पड़ेंगे. तेजस्वी प्रकाश ने यह भी कहा, इन्हीं सब चीजों की वजह से उनका रिश्ता मजबूत है. वहीं, 2026 में शादी करने की बात पर एक्ट्रेस का कहना था कि वह लोग इस बारे में बात कर रहे हैं…
ये भी पढ़ें: असलियत काफी अलग…स्पिरिट, कल्कि 2 से बाहर होने के बाद Deepika Padukone ने कह डाली ऐसी बात

