सलमान खान के बयान से भड़की Farrhana Bhatt की पीआर टीम, घर का ये Ex- कंटेस्टेट कर रहा जमकर सोपर्ट

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में सलमान खान ने फरहाना भट्ट को फटकारा, जिससे उनकी टीम और बसीर अली नाराज हुए. सोशल मीडिया पर फरहाना ट्रेंड कर रही हैं, और उनकी टीम ने कानूनी कदम भी उठाया.

Published by sanskritij jaipuria

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट को कड़ी फटकार लगाई. शो में ये घटना तब हुई जब सलमान ने फरहाना के व्यवहार को लेकर उनसे सख्त सवाल पूछे. लेकिन एपिसोड खत्म होने के बाद फरहाना ने तान्या मित्तल से बातचीत में कहा कि सलमान जी ने न तो शहबाज बदेशा से कुछ कहा और न ही अमाल मलिक से. फरहाना ने ये भी कहा कि उनके और उनके परिवार के बारे में गलत बातें कही गईं, जो उन्हें बेहद बुरा लगा.

फरहाना की पीआर टीम का रिएक्शन

सलमान खान के रवैये से फरहाना की पीआर टीम नाराज दिखी. उन्होंने कोई सीधा बयान तो नहीं दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई. टीम ने उन सभी पोस्ट्स को रीशेयर करना शुरू कर दिया जिनमें सलमान खान और शो के मेकर्स की आलोचना की गई थी. इससे यें साफ झलकता है कि फरहाना की टीम को लगता है कि शो में उनके साथ पक्षपात किया जा रहा है.

बसीर अली ने दिया फरहाना को समर्थन

फरहाना को इस समय सबसे ज्यादा सपोर्ट बसीर अली से मिल रहा है. बसीर, जो खुद शो का हिस्सा रह चुके हैं, लगातार फरहाना के पक्ष में बयान दे रहे हैंहाल ही में हैदराबाद में हुए एक इवेंट में उन्होंने लोगों से फरहाना को वोट देने की अपील की. सोशल मीडिया पर भी बसीर बार-बार फरहाना के लिए समर्थन जताते नजर आ रहे हैं.

Related Post

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं फरहाना

वीकेंड का वार के बाद से फरहाना भट्ट ट्विटर (अब X) पर लगातार ट्रेंड कर रही हैं. कई लोग उनके सपोर्ट में ट्वीट कर रहे हैं. कुछ फैंस का मानना है कि इस सीजन में तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट दोनों ही टॉप 2 में पहुंचने की मजबूत दावेदार हैं. शो के लोग इस एपिसोड को लेकर खूब चर्चा कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर फरहाना के पक्ष और विपक्ष दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

अमाल मलिक की आंटी को कानूनी नोटिस

इस विवाद के बीच एक और मामला सामने आया है. फरहाना की टीम ने अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी भिंडर को कानूनी नोटिस भेजा है. आरोप है कि उन्होंने एक इंटरव्यू में फरहाना को आतंकवादी कह दिया था. नोटिस में कहा गया है कि ये बयान बेहद संवेदनशील और अपमानजनक है, जिससे फरहाना की प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचा है.

‘बिग बॉस 19’ का ये एपिसोड कई नए विवादों को जन्म दे गया है. सलमान खान की फटकार, फरहाना की प्रतिक्रिया और सोशल मीडिया पर चल रही बहस ने इस मुद्दे को और गर्मा दिया है. अब देखना ये होगा कि आने वाले एपिसोड्स में ये मामला किस दिशा में जाता है.

sanskritij jaipuria
Published by sanskritij jaipuria

Recent Posts

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026