Vijay Sethupati Film Maharaja: कितनी भी रोमांटिक या फिर हॉरर फिल्में देख लें, असली मजा तो सस्पेंस और थ्रिल (Suspense Thriller film) से भरी फिल्में देखने में है. इस तरह की फिल्मों को देखने का अलग की क्रेज होता है. हर एक सीन में बदलते लोग और कहानी, अंत तक पता नहीं चलता है कि असली गुनहगार कौन है? इस तरह की फिल्म का अगर एक भी सीन मिस होता है, यानी पूरी कहानी आपके हाथ से फिसल जाती है. हर सीन आपको पलक नहीं झपकाने पर मजबूर कर देता है. आज हम आपकों ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे देख आपका पूरा का पूरा दिमाग हिल जाएगा.
काफी बेहतरीन है फिल्म महाराजा
हम साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म महाराजा (Maharaja) की बात कर रहे हैं. यह तमिल फिल्म पूरे 2 घंटे 21 मिनट की है. फिल्म में इतना सस्पेंस हैं कि आप चाहकर भी अपनी नजरे इससे हटा नहीं पाएंगे. थ्रिल और सस्पेंस से भरी फिल्म महाराज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आराम से देख सकते हैं. यह फिल्म मस्ट वॉच की लिस्ट में शुमार है. इस वीकेंड आप इस फिल्म को देख सकते हैं. महाराज की कहानी काफी सादगी से भरी हुई है. जिसे देख आपका दिल और दिमाग दोनों हिल जाएंगे.
क्या है फिल्म की कहानी?
‘महाराजा’ में दो मुख्य किरदार देखने को मिलते हैं. पहला नाई और दूसरा चोर का. नाई चोरी की शिकायत लेकर पुलिस थाने जाता है. देखने में यह एक आम केस लगता है, लेकिन जैसे-जैसे केस आगे बढ़ता है, फिल्म मजेदार होती चली जाती है. आप खुद नहीं सोच पाएंगे कि यह फिल्म आपकों कहां लेकर चली जाएगी. फिल्म का क्लाइमेक्स काफी खतरनाक और इमोशनल है. आप यह खुद महसूस कर सकते हैं.

