Kaantha Movie Trailer Release: साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान की कमाल एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. लेकिन, अब दुलकर को अपना स्टारडम बचाने की नौबत आ गई है और एक्टर इसके लिए कोई कसर भी नहीं छोड़ने वाले हैं. वह इसके लिए हर किसी से लड़ते-भिड़ते नजर आएंगे. इतना ही नहीं, वह स्टारडम के लिए नामी डायरेक्टर से भी पंगा मोल ले बैठेंगे.
स्टारडम बचाने के लिए दुलकर सलमान का बड़ा ऐलान
दुलकर सलमान के स्टारडम बचाने के ऐलान के बारे में सुनकर अगर आप हैरान हो रहे हैं, तो यहीं रुक जाइए. जी हां, क्योंकि साउथ सुपरस्टार को सच में स्टारडम बचाने की नौबत नहीं आई है. बल्कि वह एक फिल्म कर रहे हैं, जिसमें उनका किरदार अपना स्टारडम बचाने के लिए कुछ भी करने पर उतर आता है. बता दें, राणा दग्गुबाती के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म कांथा का ट्रेलर आज यानी 6 नवंबर को रिलीज किया गया है. कांथा एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसे तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा.
क्या है दुलकर सलमान की फिल्म कांथा की कहानी?
दुलकर सलमान की फिल्म कांथा का ट्रेलर एक्टर ने खुद शेयर किया है. ट्रेलर के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, यह एक ऐसी दुनिया है जिसमें हमने अपना दिल लगा दिया है. आशा करते हैं कि यह आपको अपनी तरफ खींच लेगी. वहीं, ट्रेलर की बात करें तो शुरुआथ में डायरेक्टर अय्या की भूमिका में समुथिरकानी नजर आ रहे हैं. वहीं, दुलकर सलमान निभा रहे हैं एक्टर नट चक्रवर्ती का रोल.
कांता फिल्म की कहानी एक्टर और डायरेक्टर के ईगो-क्लैश पर बेस्ड है. ईगो क्लैश के चक्कर में डायरेक्टर नामी एक्टर अपना स्टारडम बचाने के लिए कुछ भी कर गुजरने का ऐलान कर देता है.
ये भी पढ़ें: 120 Bahadur Trailer: 3000 चीनी सैनिकों से भिड़े 120 बहादुर, भारत-चीन युद्ध पर बनी फरहान अख्तर की फिल्म
कब रिलीज होगी कांथा फिल्म?
दुलकर सलमान की फिल्म कांथा 14 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. बता दें, इस फिल्म का तेलुगु ट्रेलर प्रभास ने रिलीज किया है, तो वहीं तमिल ट्रेलर को सिलंबरासन टी आर ने सोशल मीडिया पर रिवील किया है. फिल्म का डायरेक्शन सेल्वामनी सेल्वराज ने किया है तो प्रोडक्शन का जिम्मा राणा दग्गुबाती के साथ दुलकर सलमान ने लिया है. यानी दुलकर सिर्फ फिल्म में एक्टिंग नहीं कर रहे हैं, बल्कि इसे प्रोड्यूस भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कई लड़कियों के साथ सो चुका यह देसी बॉलीवुड स्टार, पढ़ी-लिखी बीवी ने किया माफ, क्या वह हैं अक्षय कुमार?

