Salman Khan Show “Bigg Boss 19” Promo Out With New Logo: सलमान खान के सबसे पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ का इंतेजार फैंस बेहद बेसब्री से करते हैं और अब ये इंतेजार खत्म हो गया है, क्योंकि ‘बिग बॉस 19’ की अनाउंसमेंट हो चुकी है, साथ ही फैंस को बड़ा सरप्राइज भी मिला है, ‘बिग बॉस 19 उनाउंस में बेहद बड़ा चेंज दिखा है।
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का प्रोमो आउट (Salman Khan Reality show ‘Bigg Boss 19’ promo out)
दरअसल, टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ काफी समय से चर्चा में था फैंस इसके आने का बेसब्री से इंतेजार कर रहे है, वहीं अब शो के मेकर्स ने ‘बिग बॉस 19’ की अनाउंसमेंट के साथ फैंस को बड़ा सरप्राइज देकर हैरान कर दिया है, मेकर्स ने ‘बिग बॉस 19’ के वीडियो को शेयर किया, जिसमें बिग बॉस के शो का लोगो चेंज दिखा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात की जबरदस्त चर्चा होने लगी और हर किसी के अंदर ये ही सवाल है की आखिर बिग बॉस का लोगों क्यों चेंज है, क्या बिग बॉस 19 में कुछ अलग होने वाला है या फिर यह नया लोगो बिग बॉस 19 की अनोखी थिम से जुड़ा है।
शो ‘बिग बॉस 19’ के नए लोगो ने किया सभी को हैरान (Show ‘Bigg Boss 19’ New LOGO Surprised Everyone)
सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 19 का प्रोमो वीडियों जियो हॉस्टार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज और कलर्स टीवी के ऑफिशियल x से शेयर किया गया है। मेकर्स ने शो बिग बॉस 19 के प्रोमो की पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा -ना चलेगी कोई चाल या नीति क्यूंकि इस बार बिग बॉस में रची जायेगी अनोखी राजनीति!, इसे देखने के बाद फैस से शो के आने का इंतेजार नहीं हो रहा है और पोस्ट में लिखे कैप्शन को देख लगता है, कि इस बार बिग बॉस 19 में असली तमाशा और घर में होगा “घमासान युद्ध” देखने को मिलने वाला है।

