Box Office Collection Kingdom vs Saiyaara vs Mahavatar Narsimha: इस वक्त भारत में एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में रिलीज हो रही है। लोगों के अलग-अलग तरह की फिल्में दखने को मिल रही है। एक्शन से लेकर माइथोलॉजिकल आधारित सभी का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। गुरुवार को विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म का पहला दिन धमाकेदार साबित हुआ। वहीं ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ भी अपना कमाल दिखा रहे हैं।
किंगडम (Kingdom)
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ गुरूवार, 31 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन 15.75 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म में पहले दिन ही ‘ठग लाइफ’ जैसी कई धमाकेदार फिल्मों के पीछे छोड़ दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 14.75 और 15.5 करोड़ रूपये की कमाई की है।
‘सैयारा’ (Saiyaara)
मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म सैयारा शुरू से ही धमास मचा रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने अभी तक 14 दिनों में 280.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha)
एनिमेशन फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ इस वक्त बड़े पर्दे पर अपना कमाल दिखा रही है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने केवल 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन लोगों के बीच फिल्म को लेकर अब क्रेज बढ़ता नजर आ रहा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई बढ़ जाएगी। अब तक फिल्म 6 दिनों में 44.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।

