Bigg Boss 19 Tanya Mittal: सलमान खान होस्टेड रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 19 में सबसे ज्यादा किसी ने पॉपुलैरिटी बटोरी है तो वह तान्या मित्तल हैं. बिग बॉस के घर में तान्या मित्तल ने जब से कदम रखा है तब से ही वह अपनी अतरंगी बातों और रईसी को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. इतना ही नहीं, तान्या ने दुनिया के सामने खुद को ऐसे पेश किया है कि वह खूब संस्कारी हैं और हमेशा साड़ी पहनकर रहती हैं. लेकिन, जैसे-जैसे बिग बॉस का खेल अपने पीक पर पहुंच रहा है, वैसे-वैसे तान्या की पोल भी खुलती नजर आ रही है. बिग बॉस के घर में हाल में कुछ ऐसा हुआ जिससे लोगों को लगने लगा है कि तान्या मित्तल संस्कारी इमेज का ढोंग करती हैं.
क्या तान्या मित्तल पीती हैं सिगरेट?
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में तान्या मित्तल और शहबाज बादेशा के बीच जमकर झगड़ा देखने को मिला. जहां दोनों ने एक-दूसरी की पर्सनल लाइफ को घसीटने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लड़ाई के बीच में शहबाज ने तान्या को लेकर कहा, साड़ी पहनकर सिगरेट की बातें करती है. तो वहीं, तान्या ने भी बेझिझके गुस्से में कह डाला कि हां पीती हूं, और बोल तू, तुझे तो सब पता है न.
तान्या और शहबाज के बीच बहस बढ़ती जाती है और वो कहते हैं, तुझे लगता है लोग पागल हैं? छोटी-सी बात होती है और तू दो मिनट में जाकर रोती है लोगों को दिखाने के लिए…देखो कितनी सुंदर हूं, कितनी संस्कारी हूं, कितनी अच्छी हूं. तान्या भी आगे कहती हैं, हां लोगों के लिए आई हूं…तेरे लिए नहीं.
ये भी पढ़ें: अमाल मलिक ने तान्या मित्तल को कह दी ऐसी बात, टूट गया आंसुओं का पहाड़, मृदुल ने भी बहती गंगा में धोए हाथ
गौरव खन्ना ने किया बीच-बचाव
बिग बॉस में जब तान्या और शहबाज लड़ रहे थे तब गौरव खन्ना बीच में आकर मामला शांत कराने की कोशिश करते हैं. इतना ही नहीं, वह शहबाज से इशारों में कहते हैं कि सिगरेट वाली बात मत उठा. लेकिन, शहबाज पीछे नहीं हटते हैं और कहते हैं करती है, तो क्यों न बोलूं.
शहबाज का गुस्सा इतना बढ़ जाता है कि वह तान्या पर आरोप लगा देते हैं और कहते हैं, तू वही लड़की है जो अमाल की फोटो पर किस करती है और फिर कसम खाती है कि मैंने नहीं किया. तान्या एक बार फिर इस बात पर भड़क जाती हैं और कहती हैं, पक्का…तूने देखा था न?
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 : अमाल मलिक को छोड़ अभिषेक बजाज पर फिदा हुईं Tanya Mittal? बेस्टफ्रेंड ने किया किनारा

