Rise & Fall के सेट से भागी ये कंटेस्टेंट! अर्जुन बिजलानी संग की बदतमीजी, अब देने होंगे 1 करोड़?

Akriti Negi Quits Show: आकृति नेगी ने अशनीर ग्रोवर के शो से बाहर जाने का फैसला किया. बहस और इमोशनल ब्रेकडाउन के बीच उन पर 1 करोड़ की पेनल्टी का खतरा मंडरा रहा है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Published by Shraddha Pandey

Akriti Negi And Arjun Bijlani Fight: अमेजन एमएक्स प्लेयर का रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ लोगों के बीच काफी चर्चा में बना हुआ है. शो की कंटेस्टेंट आकृति नेगी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. शो में कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने बीच में ही शो छोड़ने का मन बना लिया. दरअसल, शो में आकृति और अर्जुन बिजलानी के बीच जमकर बहस हो गई.

अर्जुन का कहना था कि आकृति एक कमजोर खिलाड़ी हैं और शो में किसी से घुल-मिलकर नहीं रहतीं. वहीं, आकृति का कहना था कि उन्हें शो में अकेला महसूस हो रहा है. इसपर अर्जुन बोले उन्होंने हमेशा अपने काम को ईमानदारी से किया है और अपने 21 साल के करियर में कभी भी इस तरह का व्यवहार झेलना नहीं पड़ा. बहस इतनी बढ़ गई कि आकृति सेट से अर्जुन को मिडिल फिंगर दिखाते हुए चली गईं. इस पर अर्जुन बुरी तरह भड़क गए.

A post shared by Amazon MX Player (@mxplayer)

1 करोड़ की पेनाल्टी

गुस्से और भावनाओं से भरी आकृति ने उसी वक्त शो छोड़ने का फैसला कर लिया. लेकिन, मामला इतना आसान भी नहीं था. कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, अगर कोई कंटेस्टेंट बिना एलिमिनेशन के शो छोड़ता है, तो उसे 1 करोड़ की पेनाल्टी देनी पड़ती है. यही वजह रही कि आकृति चाहकर भी तुरंत शो से बाहर नहीं निकल सकीं. उन्होंने कहा कि मैं इतने पैसे कहां से लाउंगी.

Related Post

आकृति के बर्ताव पर भड़के अर्जुन

अर्जुन ने शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर से कहा, “मेरे साथ कभी ऐसा नहीं हुआ. मैंने हमेशा मेहनत की है और सबकी रिस्पेक्ट की है, लेकिन यहां मुझे बार-बार अपमानित किया जा रहा है.” उनकी ये बातें सुनकर बाकी कंटेस्टेंट भी उनका सपोर्ट करने लगे.

A post shared by Amazon MX Player (@mxplayer)

फैंस और सोशल मीडिया रिएक्शन

हालांकि, लाख मुश्किलों के बावजूद आकृति ने फिलहाल शो में बने रहने का फैसला किया है. उन्होंने साफ कहा कि यह सफर अब उनके लिए आसान नहीं है, लेकिन वह खुद को साबित करने की कोशिश करेंगी. इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर भी आकृति को ट्रोल किया जा रहा है. फैंस का कहना है कि अर्जुन एक स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी हैं और उन्हें किसी भी हाल में हार नहीं माननी चाहिए.

Shraddha Pandey

Recent Posts

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025

Cloudflare फिर हुआ down..! एक साथ कई वेबसाइट हुई बंद, लोगों ने की शिकायत..

Cloudflare down: देश भर में एक बार फिर क्लाउडफ्लेयर डाउन हो गया है और लोगों…

December 5, 2025

बेटी के सम्मान की लड़ाई, पिता ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे भी हुआ झुकने पर मजबूर

Railway Concession Certificates: रेलवे ने दिव्यांग व्यक्तियों के रियायती प्रमाणपत्रों में “मानसिक रूप से विकृत”…

December 5, 2025