Categories: मनोरंजन

छाएगा जॉम्बी का आतंक एक बार फिर! Netflix की पॉपुलर सीरीज “All of us Are Deadi Season 2” की शूटिंग शुरू, फैंस को है बेसब्री से इंतजार

Netflix Announces All of Us Are Dead Season 2: नेटफ्लिक्स की सबसे पसंदीदा और पॉपुलर वेब सीरीज में से एक  ‘ऑल ऑफ अस आर डेड’ के दूसरे सीजन के आने की घोषणा हो चुकी है, जिसकी बाद सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई हैं।

Published by chhaya sharma

Netflix Announces All of Us Are Dead Season 2: नेटफ्लिक्स की सबसे पसंदीदा और पॉपुलर वेब सीरीज में से एक  ‘ऑल ऑफ अस आर डेड’ के दूसरे सीजन के आने की घोषणा हो चुकी है, जिसकी बाद सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई हैं।  ‘ऑल ऑफ अस आर डेड’ के जबरदस्त 1 सीजन के बाद फैंस को इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन का बेहद लंबे समय से इंतेजार हैं, जो की अब जल्द ही खत्म होने वाला है। 

नेटफ्लिक्स ने अनाउंस किया ऑल ऑफ अस आर डेड’ का दूसरे सीजन (Netflix Announces All of Us Are Dead Season 2)

दरअसल, Netflix  पर रिलीज हुई कोरियन वेब सीरीज ‘ऑल ऑफ अस आर डेड’, जो  जॉम्बी पर आधारित है, काफी ज्यादा फेमस हुई थी। इस जॉम्बी सीरीज की बुरी तरह से डरा देने वाली कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया था। जिसके बाद फैंस कोऑल ऑफ अस आर डेड 2 का बेसब्री से इंतेजार था। वहीं अब  नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर इस जॉम्बी सीरीज ‘ऑल ऑफ अस आर डेड’ का एक टीजर जारी किया है और दूसरे सीजन की शुटिंग शुरु होने की घोषणा की है, इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फिर से एक बार सीरीज ‘ऑल ऑफ अस आर डेड’ की चर्चा शुरु हो गई है और फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं।  

ऑल ऑफ अस आर डेड’ के सीजन 2 मे क्या होगी कहानी What Will Be The Story In “All Of Us Are Dead Season 2”

जॉम्बी सीरीज ‘ऑल ऑफ अस आर डेड’ के सीजन 2 की उनाउंसमेट के बाद हर कोई सोच रहा है कि अब इसके दूसरे सीजन की क्या होगी। कहा जा रहा है कि ऑल ऑफ अस आर डेड 2 की कहानी बिल्कुल नई होने वाली है। पहले सीजन में सियोल यूनिवर्सिटी को निशाना बना चुका जॉम्बी वायरस से हायोसान हाई स्कूल से जिंदा बच गई थी हीरोइन, जिसा नाम ऑन-जो’ है, वो अब एक यूनिवर्सिटी छात्रा है। ऑल ऑफ अस आर डेड 2 में एक बार फिर हायोसान फिर से जिंदगी और मौत की लड़ाई में नजर आयेंगी, लेकिन इस बार न तो उसके पुराने दोस्त नहीं होगा। 

Related Post

कौन-कौन से किरदार करेंगे वापसी “ऑल ऑफ अस आर डेड 2” में वापसी (Which Characters Will Return In “All of Us Are Dead 2”)

कहा जा रहा है, कि ऑल ऑफ अस आर डेड 2 में  पार्क जी-हू (नाम ऑन-जो), चो यी-ह्युन यून चान-यंग, और लोमोन जैसे किरदार की वापसी हो सकती हैं। इसके अलावा इसके सीजन 2 में की नए चहरे भी नजर आने वाले है, जैसे  यून गा-ई, ‘स्क्विड गेम’ फेम किम सी-ऊन, ली मिन-जै और रो जे-वॉन

ऑल ऑफ अस आर डेड के पहले सीजन ने तोड़ा था रिकॉर्ड  (All Of Us Are Dead Season 1 Broke The Record)

बता दें कि सीरीज ऑल ऑफ अस आर डेड को 2022 में रिलीज किया गया था, जो की लोगों को बेहद पसंद आई थी। इस सीरीज ने सिर्फ 28 दिनों में 560 मिलियन घंटे से ज्यादा का बार देखे जाने का रिकॉर्ड बनाया था। इसकी कहानी हाई स्कूल पर छाए जॉम्बी वायरस पर आधारित है। सीरीज ऑल ऑफ अस आर डेड 2 का निर्देशन ली जे-क्यू और किम नाम-सू कर रहे है, जिन्होंने सीजन 1 का निर्देशन किया है। 

chhaya sharma

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025