Bigg Boss 7 Malayalam: टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो “बिग बॉस 19”, जिसे सलमान खावन होस्ट करते हैं, लेकिन सालमान खान के बिग बॉस से पहले मलयालम का बिग बॉस 7 शुरू हो चुका है, जो अब बेहद सुर्खियों में बना हुआ है। मोहन लाल द्वारा होस्ट किये जाने वाले मलयालम बिग बॉस 7 में लेस्बियन कपल की एंट्री हुई हैं, जिसकी बाद से यह शो चर्चा के घेरे में आ गया है।
मलयालम बिग बॉस में हुई लेस्बियन कपल की एंट्री (Lesbian Couple Entered In Malayalam Big Boss)
दरअसल, जितना पसंद लोगों को टीवी और ओटीटी वाला बिग बॉस, उनता ही पसंद लोगों को मलयालम बिग बॉस भी हैं, इस शो में भी लोगों को तगड़े विवाद और झगड़े देखने को मिलते हैं। मलयालम बिग शुरू हो चुका है और इसका पहला हफ्ता भी बीत चुका है, ऐसे में इस शो के पहले हफ्ते में ही जबरदस्त कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिली हैं। इस शो में एक लेस्बियन कपल ((Adila and Fatima) की एंट्री हुई हैं, जिसके बाद मलयालम बिग बॉस और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गया हैं। अब हर कोई जानना चाहता है कि ये लेस्बियन कपल अदीला और फातिमा कौन है और क्या है इनकी लव स्टोरी।
लेस्बियन कपल ने की थी परिवार से बगावत (The Lesbian Couple Had Rebelled Against The Family)
जब से मलयालम बिग बॉस लेस्बियन कपल अदीला और फातिमा की एंट्री हुी है, तब से ही कपल की लव स्टोरी के बारे में हर कोई जानना चाहता है, कि अदीला और फातिमा कैसे मिले और कैसे इस कलप में प्यार हुआ, तो हम आपको बता दें कि केरल के रहने वाले इस लेस्बियन कपल अदीला नसरीन और फातिमा नूरा (Adila and Fatima) ने अपने इस प्यार के खातिर सिर्फ परिवार ही नहीं बल्कि समाज से भी बगावत की, इतना ही नहीं वाला ये कपल अपने रिश्ते को बचाने के लिए कोर्ट तक पहुंच गया था, जिसके बाद इस लेस्बियन कपल की लव स्टोरी से कई सच्चा प्यार करने वाले इंप्रेस हुए थे।
लेस्बियन कपल की लव स्टोरी (Love Story Of Lesbian Couple)
अदीला की फातिमा (Adila and Fatima) से पहली मुलाकात साऊदी अरब में हुई थी और फीर दोनों में दोस्ती हुई, उस दौरान दोनों 12वीं क्लास में पढ़ रहें थे, और इसी दौरान कपल की दोस्ती प्यार में बदल गई। लेस्बियन कपल ने जब अपने प्यार के बारे में घर वालों को बताया, तो सब उनके प्यार के खिलाफ हो गए, जिसके बाद अदीला और फातिमा घर से भाग गए, लेकिन फिर भी उनके परिवार ने उन्हें ढूंढ लिया। जब कोई रास्ता नहीं बचा, तो लेस्बियन कपल ने केरल हाई कोर्ट ‘हैबियस कॉर्पस’ में याचिका दायर की, जिसके बाद कोर्ट ने भी कपल के पक्ष में फैसला सुनाया। अब यह लेस्बियन कपल अदीला और फातिमा (Adila and Fatima) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी-अपनी फोटोज लोगों के साथ शेयर करते रहते हैं।

