Karan Johar On Saiyaara : अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म सैयारा इन दिनों हर तरफ छाई हुई है। जो कोई इस फिल्म को देख रहा है, खुद को बिना तारीफ किए रोक नहीं पा रहा है। यहां तक की सेलेब्स भी सैयारा की तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इस बीच अब फिल्ममेकर करण जौहर ने भी सैयारा की तारीफ करते है अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के म्यूजिक से लेकर कास्ट डायरेक्टर सभी के तारीफों की फूल बांधे। वहीं अब सैयारा की तारीफ करने पर लोग करण जोहर को घेरते नजर आ रहे हैं। अब फिल्म मेकर ने भी लोगों को करारा जवाब दिया है।
करण जौहर ने फिल्म को लेकर किया पोस्ट
बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने लिखा- मुझे याद नहीं कि आखिरी बार मैंने कोई फिल्म देखने के बाद ऐसा कब महसूस किया था…आंसू बह रहे थे और साथ ही अपार खुशी भी थी। इस बात की खुशी कि एक प्रेम कहानी ने सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचा दी और पूरे देश को प्यार में डुबो दिया। मुझे गर्व है कि मेरे अल्मा मेटर yrf ने प्यार वापस ला दिया है!!! फिल्मों की ओर वापसी। अपनी इंडस्ट्री की ओर वापसी…आदि, मैं तुमसे प्यार करता हूं और मुझे यह कहते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि मैं जीवन भर के लिए YRF का छात्र हूं!
डायरेक्टर ने अहान पांडे को सराहा
उन्होंने आगे लिखा- मोहित सूरी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बना रहे हैं और मैं उनकी कहानी, उनके शिल्प और संगीत के उनके शानदार उपयोग से अभिभूत हूं… संगीत इस फिल्म का सिर्फ एक स्तंभ नहीं बल्कि एक किरदार है…क्या शुरुआत है अहान पांडे !!!! आपने मेरा दिल तोड़ा और फिर भी एक फिल्म निर्माता के रूप में मुझे ऊर्जा दी… आपकी आंखें बहुत कुछ कह गईं और मैं आपकी आगे की यात्रा देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता… आप शानदार हैं!!!! फिल्मों में आपका स्वागत है!!!
करण ने आगे लिखा-अनीत पड्डा तुम बहुत खूबसूरत लड़की हो… कितनी प्यारी और अद्भुत हो!!! तुम्हारी खामोशियां बहुत कुछ कह देती थीं और तुम्हारी कमज़ोरी और ताकत ने मुझे रुला दिया… अहान और तुम दोनों जादुई से भी बढ़कर थे!
सैयारा की पूरी संगीत और तकनीकी टीम को मेरी बधाई..और कास्टिंग क्वीन shanoo sharma rahi hai को विशेष धन्यवाद! लव यू शानू!!
सैयारा दिखा रही अपना कमाल
सैयारा लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने महज तीन दिनों में 83 करोड़ की कमाई कर ली है। फैंस इस फिल्म को लेकर क्रेजी हो चुके है। सिनेमाघरों में बस सैयारा की धूम देखने को मिल रही है।

