Categories: मनोरंजन

घमंड की हद! Dolly Javed ने बहन को दिखाए तेवर, फेम मिलते ही Urfi पर कसे तंज…सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Dolly Javed On Urfi Javed: उर्फी जावेद की बहन डॉली जावेद इन दिनों खूब सुर्खियों में चल रही हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह उर्फी को लेकर बात करती नजर आ रही है।

Published by Preeti Rajput

Dolly Javed On Urfi Javed: उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वह अपने अतरंगी आउटफिट्स के लिए अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। वहींं अब उर्फी की वजह से उनकी बहन न डॉली जावेद भी काफी पॉपुलर हो गई हैं। बता दें कि डॉली जावेद (Dolly Javed) जल्द ‘छोरियां चली गांव’ सीरियल में नजर आने वाली है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान डॉली जावेद ने अपनी बहन उर्फी और अपनी कामयाबी पर खुलकर बात की है। उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके कारण वह अब ट्रोल होती हुई भी नजर आ रही हैं। 

डॉली जावेद का वीडियो वायरल

डॉली जावेद ने हाल ही में टेलीचक्कर को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में वह कुछ ऐसा बोल गईं, जिसके कारण अब उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है। दरअसल बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि- मुझे लगता है कि हम काफी लकी रहे हैं। क्योंकि मेरी लाइफ ने मुझे डायरेक्शन दी। इसमें कोई शक नहीं की मेैं अपनी बहन के क्रोडिट ना दूं।

Related Post

A post shared by TCX.official (@tellychakkar)

बहन उर्फी को लेकर बोली डॉली जावेद

डॉली जावेद ने आगे कहा कि- जिस किसी ने यह शो देखा उन्हें पता है कि उर्फी ने कितनी मेहनत की है। लेकिन जब इस करियर की बात आती है तो उसका सिलेक्शन हमारी पर्सनैलिटी की वजह से होता है। मुझे लगता है कि मुझे मेकर्स इस कारण अप्रोच करते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि मैं क्या दे रहींं हूं शो को। क्योंकि जब आखिर में मैं वहां जाउंगी तो उन्हें कंटेंट ही दूंगी। 

Preeti Rajput
Published by Preeti Rajput

Recent Posts

Vishavdeep Singh Attri: कौन है मेजर विश्वदीप सिंह अत्री, जिन्हें मिला जीवन रक्षा पदक, क्या है इसकी वजह?

Indian Army Story: भारतीय सेना के मेजर विश्वदीप सिंह अत्री इन दिनों चर्चा में है.…

January 30, 2026

TG TET Response Sheet 2026: TS TET रिस्पॉन्स शीट 2026 जारी, जानें PDF कैसे करें डाउनलोड?

TG TET Response Sheet 2026: TG TET रिस्पॉन्स शीट 2026 जारी कर दी गई है.…

January 30, 2026