Khushboo Patani On Aniruddhacharya: दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी की एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें वह अनिरुद्धाचार्य महाराज के लिव इन में रहने वाली महिलाओं पर दिए गए बयान का जवाब देती नजर आ रहा हैं। खुशबू ने महाराज को राष्ट्र विरोधी करार दिया है।
धर्म भ्रष्ट निकली देवोलीना, तिलक लगाकर कर रही थी ऐसा काम, वीडियो देख सनातनियों का खोल उठेगा खून
दिशा पाटनी की बहन ने लगाई बाबा की क्लास
दरअसल फेमस बाबा अनिरुद्धाचार्य ने हाल ही में अपनी एक बैठक में कहा था कि-25 साल की लड़कियां इन दिनों लिवइन रिलेशनशिप में रह कर “मुंह मरती” है। उनके इस बयान के बाद लोगों का गुस्सा उमड़ पड़ा। मामला बढ़ते दे बाबा अनिरुद्धाचार्य ने माफी मांगी और अपनी बात को गलत दर्शाया। हालांकि खुशबू पाटनी बाबा की इस बात को लेकर काफी गुस्सा करती नजर आईं। उन्होंने बाबा को जवाब देते हुए कहा कि- अगर बाबा मेरे सामने आ जाएं, तो मैं उन्हें मुंह मारने का मतलब अच्छे से समझाउंगी। ऐसी सोच वाले लोग ना केवल समाज को बल्कि देश को भी गंदा कर रहे है।
पहले शादी का वादा, फिर रेप…बलात्कार के केस में फंसे रैपर वेदान, अब भुगतनी होगी सभी कूकर्मों की सजा
खुशबू ने जमकर निकाली भड़ास
खुशबू वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि- लिव-इन रिलेशनशिप में अगर लड़कियां होती हैं तो लड़के भी तो होते हैं, फिर सिर्फ औरतों को ही क्यों निशाना बनाया गया सवाल उठाये गए? खुशबू पाटनी ने लिव-इन रिलेशनशिप को गलत नहीं कहा और बोला कि शादी से पहले किसी को अच्छे से समझना जानना बेहद जरूरी है, जिससे बाद में किसी का भी घर बर्बाद न हो।
हालांकि वो वीडियो अब खुशबू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से हटा लिया है। लेकिन लोग इसे इंटरनेट पर खूब शेयर कर रहे हैं। यह क्लियर नहीं है कि यह वीडियो कब पोस्ट किय गया और कब डिलीट कर दिया गया।

