जब क्रिकेट-बॉलीवुड का हुआ मेल, शर्मिला टैगोर-मंसूर अली खान से लेकर विराट-अनुष्का तक ने कर ली शादी

कई क्रिकेट और बॉलीवुड से जुड़े स्टार्स की जोड़ियां बन चुकी हैं. आज ऐसी ही कुछ जोड़ियों के बारे में जानते हैं.

Published by Kavita Rajput

इंडियन वुमन क्रिकेट टीम की वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) की शादी कुछ समय के लिए टाल दी गई है. दरअसल, शादी से ऐन पहले स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आ गया जिसके चलते 23 नवंबर को होने वाली ये शादी पोस्टपोन कर दी गई है. पिछले कुछ समय से स्मृति और पलाश की जोड़ी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही थी. लगातार इनके कई फोटो और वीडियो वायरल हुए.

ऐसा पहली बार नहीं है जब क्रिकेट और बॉलीवुड का ऐसा संगम देखने को मिला हो इसके पहले भी कई क्रिकेट और बॉलीवुड से जुड़े स्टार्स की जोड़ियां बन चुकी हैं. आज ऐसी ही कुछ जोड़ियों के बारे में जानते हैं. 

के.एल. राहुल-आथिया शेट्टी

क्रिकेटर के.एल. राहुल और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया जिसके बाद इन्होंने शादी करने का फैसला किया था. इनकी लव स्टोरी के बारे में लोगों को कुछ समय बाद पता चला था क्योंकि राहुल और आथिया ने लंबे वक्त तक अपने इस रिश्ते को सीक्रेट ही रखा था. आपको बता दें कि आथिया शेट्टी बॉलीवुड के फेमस एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी हैं. वहीं, इनकी शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फ़ार्म हाउस में साल 2023 में हुई थी. शादी को बेहद प्राइवेट रखा गया था जिसमें चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया था. 

हरभजन सिंह-गीता बसरा 

गीता बसरा ने करियर की शुरूआत में बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम किया था लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. इस बीच उनकी लाइफ में भारतीय स्पिनर हरभजन की एंट्री हुई. मेल मुलाकातों का सिलसिला जल्द ही सीरियस रिलेशन में बदल चुका था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप को जीतने के बाद हरभजन सिंह ने गीता से शादी करने का डिसीजन लिया था. हरभजन और गीता ने लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट किया और साल 2015 में शादी के बंधन में बंध गए. दोनों के दो बच्चे हैं. शादी के बाद गीता फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो चुकी हैं और अब परिवार को अपना समय दे रहीं हैं. 

Related Post

मंसूर अली खान पटौदी-शर्मिला टैगोर

पटौदी स्टेट के नवाब मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर की लव स्टोरी भी कम दिलचस्प नहीं है. बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की चर्चित जोड़ियों में इनका नाम हमेशा से टॉप पर रहा है. शर्मिला और नवाब पटौदी से जुड़ा एक किस्सा बड़ा फेमस है. दरअसल, शर्मिला अपने समय की टॉप की एक्ट्रेस थीं इस बीच मंसूर अली खान को वे पसंद आ गईं. नवाब साहब ने अपने दिल की बात शर्मिला को बताई तो एक्ट्रेस ने एक शर्त रख दी, शर्त ये थी कि यदि वे एक मैच में लगातार तीन गेंदों पर छक्के मार देंगे तो वे उनसे शादी कर लेंगी. बस फिर क्या था एक दिन वो मौक़ा भी आया और मंसूर अली खान ने लगातार तीन गेंदों पर छक्के जड़ दिए. दोनों ने 1968 में शादी कर ली थी. फेमस बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान शर्मिला और मंसूर अली खान के ही बेटे हैं. 

युवराज सिंह- हेज़ल कीच 

युवराज सिंह और हेज़ल कीच की शादी किसी फिल्मी स्टोरी के जैसी ही थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हेज़ल ने शुरू में क्रिकेटर को ज़रा भी भाव नहीं दिया था. कहते हैं युवराज लगातार तीन सालों तक हेज़ल को एप्रोच करते रहे लेकिन वे नहीं मानीं. आखिर एक कॉमन फ्रेंड की मदद से मुलाकात संभव हो सकी लेकिन दोस्ती होने में तीन महीने का समय लग गया. धीरे धीरे ही सही दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और साल 2016 में इनकी शादी हुई. ये शादी सिख और हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं जिनके नाम ओरियन और औरा है. 

विराट कोहलीअनुष्का शर्मा 

इस वक्त जिस सेलिब्रिटी कपल की सबसे ज्यादा चर्चा होती है वो हैं क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा. दोनों की लव स्टोरी एक शैम्पू एड से शुरू हुई थी. कहते हैं कि विराट ने एक जोक क्रैक किया था जो अनुष्का को बिलकुल भी पसंद नहीं आया था लेकिन यहीं से दोनों के बीच बातचीत भी शुरू हुई जो धीरे-धीरे मुलाकात फिर प्यार और आगे चलकर शादी में बदल गई. साल 2013 में ये एड शूट हुआ था वहीं साल 2017 आते तक इनकी शादी हो गई. विराट-अनुष्का की शादी खासी सुर्खियों में थी. दरअसल, दोनों ने इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी जिसकी फोटो उस समय खूब वायरल हुईं थीं. शादी के बाद भी अनुष्का फिल्मों में एक्टिव हैं. विराट-अनुष्का के दो बच्चे हैं बेटी वामिका का जन्म साल 2021 में हुआ था वहीं बेटे अकाय का जन्म साल 2024 में हुआ है. कपल ने आज भी अपने बच्चों को मीडिया की पहुंच से दूर रखा है.

मोहम्मद अजहरुद्दीनसंगीता बिजलानी

इंडियन क्रिकेटर टीम के लीजेंड्री क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से शादी करके खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. अजहर पहले से शादीशुदा थे ऐसे में जब वे 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलने गए तब संगीता भी उनके साथ थीं. ऐसे में दोनों के अफेयर के चर्चे पब्लिक हो गए जल्द सबको पता चल गया कि क्रिकेटर संगीता को डेट कर रहे हैं. इस बीच भारत वापस आकर अजहर ने अपनी पहली वाइफ नौरीन को तलाक भी दे दिया था. नौरीन को तलाक देने के बाद अजहर ने संगीता से शादी की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के लिए संगीता बिजलानी ने इस्लाम धर्म कबूला और अपना नाम आयशा बेगम रख लिया था. कहते हैं कि तलाक के बाद उस वक्त बतौर एलिमनी अजहर ने अपने पहली वाइफ नौरीन को एक करोड़ रुपए दिए थे.

Kavita Rajput

Recent Posts

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025

बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा…ये क्या बोल गईं दिव्या खोसला, T-Series के मालिक से तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी

Divya Khossla News: दिव्या खोसला हाल में ऐसा स्टेटमेंट दिया है, जो बॉलीवुड के फैंस…

December 5, 2025

5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर! IndiGo दे रहा रिफंड, ऐसे करें अप्लाई

IndiGo Operationl Crisis: IndiGo 500 उड़ानें रद्द! 5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने…

December 5, 2025