Veerana Actress Jasmine Dhunna: सालों तक गायब रहने के बाद ‘Veerana’ की एक्ट्रेस हुईं स्पॉट, लुक देख लोगों के उड़े होश!

Veerana Actress Jasmine Dhunna: 1988 की हॉरर फिल्म ‘वीराना’ अपनी कहानी और जैस्मिन धुन्ना के किरदार के लिए याद की जाती है. हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, अब भी उनकी खूबसूरती बरकरार है.

Published by sanskritij jaipuria

Veerana Actress Jasmine Dhunna: बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों के इतिहास में ‘वीराना’ को एक अलग मुकाम हासिल है. 1988 में रिलीज हुई ये फिल्म सिर्फ डर पैदा करने के लिए नहीं जानी जाती, बल्कि इसकी कहानी और किरदारों ने लोगों के दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी. फिल्म का डरावना माहौल और कहानी लोगों के दिलों में आज भी ताजा है.

फिल्म में जैस्मिन धुन्ना ने एक हसीन भूतनी का रोल निभाया था. उनकी खूबसूरती और एक्टिंग ने फिल्म को और भी यादगार बना दिया. लोगों को उनका किरदार इतना पसंद आया कि फिल्म के बाद भी जैस्मिन की चर्चा काफी हुई. यहां तक कि उनके फैंस की संख्या और उनकी पर्सनल लाइफ पर भी लोग उत्सुक रहते थे.

सालों बाद हुई स्पॉटिंग

हाल ही में जैस्मिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में वो एयरपोर्ट पर नजर आईं. उन्होंने ब्लू डेनिम जींस और व्हाइट फ्लॉवर प्रिंट शर्ट पहनी हुई थी. शॉर्ट हेयर और वेस्टर्न लुक में वो अब भी काफी स्टाइलिश और स्मार्ट दिख रही थीं. ये देखकर उनके फैंस ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की और पुरानी यादें ताजा हो गईं.

Related Post

A post shared by Bollywood Test (@bollywood.test)

 क्यों गायब हुईं जैस्मिन

जैस्मिन ने फिल्मों और टीवी से दूरी बना ली. 2017 में डायरेक्टर श्याम रामसे ने बताया था कि जैस्मिन अब भी मुंबई में रहती हैं, लेकिन उनकी मां के निधन के बाद उन्होंने शोबिज से दूर रहने का फैसला किया. रामसे ने ये भी कहा कि अगर कभी ‘वीराना’ का सीक्वल बनाया गया तो वे जैस्मिन को फिर से कास्ट करना चाहेंगे.

‘वीराना’ सिर्फ एक हॉरर फिल्म नहीं थी, बल्कि उस दौर की यादगार फिल्मों में से एक थी. जैस्मिन धुन्ना का किरदार और फिल्म की कहानी आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है. सोशल मीडिया पर उनकी हालिया स्पॉटिंग ने उनके फैंस को फिर से खुश कर दिया.

 

sanskritij jaipuria

Recent Posts

Republic Day 2026: आखिर क्यों शुभांशु शुक्ला को मिला अशोक चक्र, क्या है इसकी वजह?

Shubhanshu Shukla News: कल यानी रविवार को कुछ लोगों को अशोक चक्र से सम्मानित किया…

January 26, 2026