Sunil Pal Weight Loss: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ (Kis Kisko Pyaar Karoon 2 ) का प्रीमियर हाल ही में मुंबई में आयोजित किया गया. इस प्रीमियर में टीवी और फिल्मी जगत के तमाम सितारे शामिल हुए. लेकिन एक स्टार ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल को फिल्मी के प्रीमियर इवेंट पर देख लोग हैरान रह गए. इसका कारण था उनका वजन अचानक से इतना ज्यादा कम होना. जिससे फैंस को मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल की सेहत को लेकर चिंता होने लगी है.
प्रीमियर पर पहुंचे सुनिल पाल
सुनिल पाल इस दौरान नीली शर्ट और काली पैंट में नजर आए. कॉमेडियन काफी ज्यादा कमजोर लग रहे थे. उनके चेहरे पर थकान और कमजोरी साफ नजर आ रही थी. उन्होंने पैर में चप्पल पहन रखी थी. प्रीमियर के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुनिल पाल का ये वीडियो आग की तरह वायरल हो गया. वीडियो शेयर कर यूजर ने कैप्शन में लिखा “कपिल शर्मा की नयी फ़िल्म Kis Kisko Pyaar Karun 2 के प्रीमियर पर सुनील पाल! सुनील पाल हर नये कॉमेडियन से कुंठित रहे… कपिल शर्मा हों या आजकल के नये स्टैंडअप कॉमेडियन, सुनील सबकी बुराई करते रहे! वो सब तो कहां से कहां पहुंच गए लेकिन इनकी यह हालत हो गयी है!
वीडियो हुए सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो पर फैंस ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए. एक यूजर ने कहा कि “इतने पुराने चुटकुले कि हंसी को भी रीबूट की जरूरत है – सुनील पाल संस्करण.” एक और यूजर ने कहा कि “ऐसा लगता है कि वह स्वास्थ्य और धन दोनों से कंगाल है. कहावत है कि अमीर और स्वस्थ रहना, अमीर और स्वस्थ होने से कहीं अधिक कठिन है.” एक और यूजर ने लिखा “मुझे तो स्वास्थ्य की समस्या लग रही है.“ बता दें कि सुनील पाल कभी ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज‘ के विजेता रह चुके हैं.
सुनील पाल का करियर
सुनिल पाल कॉमेडी की दुनिया एक बड़ा नाम है. उन्होंने अपनी असली पहचान टीवी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज‘ से मिली. उन्होंने इस शो का पहला सीजन जीता था. इसके अलावा वह ‘जर्नी बॉम्बे टू गोवा‘, ‘अपना सपना मनी मनी‘ और ‘हेरा फेरी 2′ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.

