Shah Rukh Khan King Movie: साल 2026 में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में एक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की किंग होने वाली है. किंग का टाइटल वीडियो रिलीज होने के बाद फैंस की एक्साइमेंट कई गुना बढ़ गई है. वहीं, अब फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है जिसे जानकर शाहरुख खान के फैंस का दिल खुशी से झूम उठेगा. जी हां, किंग से सिर्फ शाहरुख धमाकेदार वापसी नहीं करने जा रहे हैं, बल्कि वह एक नए एक्टर से लड़ते-भिड़ते नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं, किंग की कहानी से भी पर्दा उठ गया है…
क्या ‘किंग’ की कहानी हुई लीक?
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan King) की किंग को लेकर वायरल हो रहीं रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि फिल्म में दो टाइम-कॉन्सेप्ट होने वाले हैं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले टाइमलाइन यानी जब शाहरुख का किरदार यंग होगा तब वह में विलेन राघव जुयाल (Raghav Juyal) से टक्कर लेने वाले हैं. जी हां, किंग में शाहरुख खान के अपोजिट राघव नजर आ सकते हैं.
वहीं, दूसरे टाइमलाइन में शाहरुख खान (Shah Rukh King Story) फिल्म में कथित तौर पर विलेन का किरदार निभा रहे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से भिड़ते नजर आ सकते हैं. दोनों ही टाइम कॉन्सेप्ट में फिल्मों की अलग कहानी देखने को मिल सकती है, साथ ही अलग-अलग विलेन किंग के प्लॉट में तड़का लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या Virat Kohli हैं ‘बेवफा’? Anushka Sharma के रिएक्शन ने दिया फैंस को झटका
अभिषेक बच्चन और शाहरुख खान की फिल्में
किंग से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Films) और अभिषेक बच्चन एक बार फिर साथ दिखाई देने वाले हैं. किंग से पहले दोनों एक्टर कभी अलविदा न कहना और हैप्पी न्यू ईयर में साथ नजर आ चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ राघव जुयाल ने हाल ही में शाहरुख के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में काम किया है. इतना ही नहीं, इस फिल्म से शाहरुख की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan King Movie) भी अपना बतौर हीरोइन डेब्यू करने जा रही हैं.
बता दें, शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म किंग साल 2026 में रिलीज होगी. हालांकि, किंग की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है. इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और किंग का प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और Marflix मिलकर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: AI ने ‘महाभारत’ में किया बेड़ागर्क, मॉडर्न फर्नीचर देख आई मीम्स की बाढ़; गंगा और भीष्म वाले सीन पर मचा बवाल

