Shah Rukh Khan के डुप्लीकेट पर होती है पैसों की बारिश, कभी दो वक्त की रोटी के पड़ गए थे लाले

इब्राहिम की मानें तो शुरुआत में वे सिर्फ शाहरुख जैसे दिखने के चलते बुलाए जाते थे, लेकिन एक ताने ने उनकी लाइफ बदल दी।

Published by Kavita Rajput

Shah Rukh Khan duplicate emotional story: बात आज गुजरात के जूनागढ़ में रहने वाले इब्राहिम कादरी (Ibrahim Qadri) की जो कभी होर्डिंग पेंटर हुआ करते थे। एक समय ऐसा भी था जब उनके लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो जाता था। हालांकि, किस्मत ने तब करवट ली जब उनके घरवालों और दोस्तों ने कहा कि तुम शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जैसे दिखते हो। इब्राहिम ने पहले किसी की बात पर गौर नहीं किया लेकिन धीरे-धीरे जब हर कोई कहने लग गया तो उन्होंने इस बात को सीरियसली लेना शुरू कर दिया। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इब्राहिम कादरी ने अपनी लाइफ जर्नी सुनाई है।

कादरी ने बताया कि 2017 में राजकोट के खंडेरी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लॉयंस के बीच आईपीएल मैच खेला गया था। इसमें वो भी अपने दोस्त के साथ पहुंचे थे। तभी लोग उन्हें असली शाहरुख खान समझ बैठे और देखते ही देखते वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। यही इब्राहिम कादरी की लाइफ का टर्निंग पॉइंट था…। इब्राहिम ने बताया कि वो किसी तरह बचते-बचाते वहां से निकले तो लोग उनकी कार के पीछे दौड़ लगा रहे थे।

एक ताने से शुरू हुआ सफर 

Related Post

इब्राहिम की मानें तो शुरुआत में वे सिर्फ शाहरुख जैसे दिखने के चलते बुलाए जाते थे, लेकिन एक ताने ने उनकी लाइफ बदल दी। किसी इवेंट में एक शख्स ने उनसे कहा  – ‘सिर्फ SRK जैसा दिखना काफी नहीं।’  इसके बाद इब्राहिम ने शाहरुख जैसे बोलने, चलने और उनकी स्टाइल पर भी मेहनत की। आज वे हर इवेंट के लिए 1.5 लाख से 5 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं और खुद को भारत का सबसे महंगा डुप्लीकेट मानते हैं।

कॉमेडी शोज में नहीं जाते इब्राहिम 
इस इंटरव्यू में इब्राहिम ने बताया कि वे देश के सबसे महंगे डुप्लीकेट हैं। उनकी पॉपुलैरिटी का फायदा शाहरुख के अन्य हमशक्लों को भी मिलता है, क्योंकि जो ऑफर वे छोड़ देते हैं, वो उन्हें मिल जाते हैं। इब्राहिम दुनियाभर में इवेंट्स में शामिल तो होते हैं लेकिन कॉमेडी शोज से दूर रहते हैं। उनका मानना है कि वहां उन जैसे डुप्लीकेट्स के साथ-साथ शाहरुख का भी मज़ाक उड़ाया जाता है और ऐसा होना उन्हें मंजूर नहीं है।

इब्राहिम के मुताबिक शाहरुख खान की तरह दिखना आसान नहीं है। उन्हें खुद को मेंटेन करने के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ता है और वो फिटनेस पर भी काफी काम करते हैं। एक इंटरव्यू में कादरी ने कहा था कि उन्होंने रेगुलर एक्सरसाइज के साथ-साथ हैवी प्रोटीन डाइट भी फॉलो करनी पड़ती है। यह सब करने में उनके 20-25 हजार रुपए हर महीने खर्च हो जाते हैं।

Kavita Rajput
Published by Kavita Rajput

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 16 दिसंबर, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 16 दिसंबर, मंगलवार का दिन है. इस दिन पौष माह के…

December 16, 2025

Petrol Diesel Price Today: महंगाई का झटका या राहत? पेट्रोल-डीजल के नए रेट यहां देखें

Petrol Diesel Price Today: सुबह 6 बजे राष्ट्रीय तेल कंपनियां (OMC) ताजा कीमतों की घोषणा…

December 15, 2025

जसप्रीत बुमराह अचानक क्यों हुए टीम से बाहर? क्या पूरी सीरीज से कटेगा पत्ता; BCCI का चौंकाने वाला अपडेट आया सामने

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टी20 सीरीज के बीच जसप्रीत बुमराह का अचानक…

December 15, 2025