शाहरुख़ खान 2 नवंबर को अपना 60 वां जन्मदिन मनाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख़ ये स्पेशल दिन अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ सेलिब्रेट करने की प्लानिंग में हैं. वह मुंबई में नहीं बल्कि मुंबई के करीब बसे अलीबाग में अपना जन्मदिन मनाएंगे. बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए शाहरुख़ ने करीबियों को इनविटेशन भी भेज दिए हैं और 1 नवंबर से मेहमान शाहरुख़ के अलीबाग वाले हॉलिडे होम में पहुंचने लग जाएंगे.
मन्नत में नहीं हो रहा सेलिब्रेशन
शाहरुख़ लगभग हर साल अपने मुंबई स्थित घर में जन्मदिन सेलिब्रेट करते आए हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है. दरअसल, इसकी वजह ये है कि मन्नत में रेनोवेशन का काम चल रहा है जिसकी वजह से शाहरुख़ और उनकी पूरी फैमिली रेंट पर ली गई एक प्रॉपर्टी में शिफ्ट हो गई है. इसी वजह से शाहरुख़ का जन्मदिन अलीबाग के हॉलिडे होम में मनाया जा रहा है. शाहरुख़ 60 साल के हो रहे हैं तो ग्रैंड सेलिब्रेशन तो बनता है इसलिए अलीबाग में सेलिब्रेशन को खास बनाने के लिए कई चीज़ें प्लान की गई हैं.
किंग में नजर आयेंगे किंग खान
2023 में तीन फिल्मों में नजर आए किंग खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ होगी. इस फिल्म में वह पहली बार बेटी सुहाना खान के साथ काम करते हुए नजर आयेंगे. शाहरुख़ के लिए ये साल बेहद खास रहा है क्योंकि हाल ही में उन्हें बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है.
हाल ही में शाहरुख़ के बेटे आर्यन ने ‘द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड’ से बतौर डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है जिसे दर्शकों ने काफी सराहा है. इस सीरीज में शाहरुख़ भी कैमियो में नजर आए थे.

