Sangeeta Bijlani career: 90 के दशक में कई खूबसूरत एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड में एंट्री की. इनमें से कुछ एक्ट्रेसेस ने सफलता की सीढ़ी चढ़ने में देर नहीं लगाई जबकि कुछ गुमनाम हो गईं. इनमें से एक एक्ट्रेस संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) हैं. संगीता अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती थीं. आज भी 60 प्लस होने के बावजूद उनकी सुंदरता सबका मन मोह लेती है. संगीता ने 90 के दशक में चुनिंदा फिल्मों में काम किया और फिर फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली. उन्होंने कमबैक की कोशिश की थी लेकिन उनकी एक शर्त इस वापसी में रोड़ा बन गई थी जिसके बाद वह अब तक फिल्मों में वापसी नहीं कर पायीं.
1988 में किया था डेब्यू
संगीता ने फिल्म कातिल से 1988 में डेब्यू किया था. इसके बाद वह त्रिदेव, जुर्म और योद्धा जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा बनीं. उन्हें हथियार, खून का क़र्ज़, पाप की कमाई और नंबरी आदमी जैसी फिल्मों में भी नोटिस किया गया लेकिन संगीता बाद में वह मुकाम हासिल नहीं पाईं जिसकी उम्मीद थीं. नतीजा ये रहा कि 1996 में फिल्म निर्भय के बाद वह किसी फिल्म में नज़र नहीं आईं. उन्हें इसी दौरान टीवी सीरीज चांदनी में भी देखा गया था. फिल्में छोड़ने के करीब दो दशकों के बाद यानी 2014 में संगीता के कमबैक की खबरें सामने आईं लेकिन उनकी एक शर्त ने इसे भी ठंडे बसते में डाल दिया. संगीता को एक फिल्म का ऑफर था, उन्होंने उसके लिए वर्कशॉप भी शुरू कर दी थीं लेकिन जब उन्हें पता चला कि फिल्म में उन्हें बोल्ड और किसिंग सीन देने पड़ेंगे तो उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया.इसके बाद संगीता अबतक कमबैक नहीं कर पाई हैं.
सलमान से होते-होते रह गई थी शादी
फ़िल्मी करियर के दौरान संगीता की लव लाइफ काफी सुर्ख़ियों में रही. 80-90 के दशक में वह सलमान के साथ रिलेशन में थीं. दोनों के शादी के कार्ड भी छप चुके थे लेकिन सलमान शादी से पीछे हट गए और इस तरह दोनों का रिश्ता टूट गया. इसके काफी समय बाद संगीता ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी की थी लेकिन उनसे भी उनका तलाक हो गया.

