जब सलमान की ‘भाभी’ पर प्रोड्यूसर की खराब हुई नीयत, मां के सामने कर दी इतनी गंदी हरकत

सीनियर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने हाल ही में करियर के शुरुआती समय के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

Published by Kavita Rajput

सीनियर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) ने टीवी और फिल्मों की दुनिया में काफी नाम कमाया है. वह सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और काफी स्ट्रगल के बाद उन्होंने करियर में मुकाम बनाया है. हाल ही में उन्होंने करियर के शुरुआती समय के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे एक प्रोड्यूसर ने उन्हें बेहद असहज स्थिति में डाल दिया था.

प्रोड्यूसर ने दिया साथ रहने का ऑफर

रेणुका ने इंटरव्यू में कहा, बहुत साल पहले एक प्रोड्यूसर मुझसे मिलने के लिए मेरे घर आए थे. उन्होंने मुझे ऑफर दिया कि मैं मैरिड हूं लेकिन आप मेरी ब्रांड एम्बेसडर बनेगीं, वो साड़ी ब्रांड के कैम्पेन के प्रोड्यूसर थे, उन्होंने कहा कि मैं आपको इतना हर महीने स्टाईपेंड दूंगा लेकिन उसके पीछे मेरी एक शर्त है. आपको मेरे साथ रहना होगा. उनकी ये बात सुनकर मैं और मेरी मां एक दूसरे का चेहरा देखते रह गए.

 

Related Post

महिलाओं को झेलने पड़ते हैं न बोलने के परिणाम

रेणुका ने आगे कहा, इसके बाद मैंने उस प्रोड्यूसर को ऐसा करने से मना कर दिया. इस घटना के बाद मैंने उस कैम्पेन से अपने हाथ खींच लिए, वो आदमी वो कैम्पेन कहीं और लेकर गया होगा और बात आई गई हो गई. रेणुका ने आगे कहा, इंकार के बाद के सारे परिणाम महिलाओं को खेलने पड़ते हैं. या तो आपको निकाला जाता है या तो फिर इकट्ठा होकर आपको फिर और भी परेशान करते हैं. आपको पैसे नहीं मिलते और मिलते अगर आप निकल जाओ. गैंगबाजी करके आपको परेशान कर दिया जाता है. इसी वजह से कई महिलाएं इस तरह की प्रताड़ना झेलकर चुप रह जाती हैं क्योंकि उन्हें इंडस्ट्री में काम न मिलने का डर सताने लगता है.

बता दें कि रेणुका ने अपने करियर के दौरान टीवी और कई फिल्मों में काम किया है. टीवी पर कभी उन्हें सुरभि जैसे शो के लिए काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद फिल्मों की बात करें तो उन्हें ‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान खान की भाभी के किरदार में काफी पसंद किया गया था. रेणुका ने फिल्म एक्टर आशुतोष राणा से शादी की है.

Kavita Rajput

Recent Posts

Panchak 2026: आज रात से पंचक शुरू जानें कब तक रहेंगे पंचक, इन कामों से रहें दूर वरना हो सकता है नुकसान

Panchak 2026: हिंदू धर्म में पंचक को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. पंचक का नाम…

January 20, 2026

भोजपुरी गाने पर अश्लीलता! देवरिया के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी में की हद पार, डांस का Viral Video

Bhojpuri Dance Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कई  ऐसी वीडियो वायरल होती हैं जिनपर…

January 20, 2026