Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दूसरी बार हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी, काम और मां बनने के बाद हुए बदलावों पर खुलकर बात की. उनके कई जवाब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं.
सेशन के दौरान आलिया ने बताया कि उनकी बेटी राहा अब इतनी बड़ी हो गई है कि सवाल पूछने लगी है. उन्होंने कहा, राहा अब पापराजी को पहचानने लगी है. वो मुझसे पूछती है कि मैं कहां जा रही हूं और कब लौटूंगी. आलिया के मुताबिक, मां बनने के बाद उनकी जिंदगी में प्राथमिकताएं बदली हैं और अब उनके लिए ईमानदारी और वास्तविकता सबसे ज्यादा जरूरी हो गई है.
पाकिस्तानी फैन के सवाल पर सधा जवाब
फैन्स के साथ बातचीत के दौरान एक पाकिस्तानी फैंस ने पूछा “क्या आप कभी पाकिस्तान आएंगी? आलिया ने शांति से जवाब दिया, मैं वहां जाऊंगी, जहां मेरा काम मुझे ले जाएगा. उनका यह छोटा-सा जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और कई पाकिस्तानी यूजर्स ने उनकी तारीफ की.
ग्लैमरस इवेंट्स के पीछे की सादगी
कान्स और मेट गाला जैसे बड़े आयोजनों के अनुभव पर बात करते हुए आलिया ने कहा कि कैमरों की चमक के पीछे उनकी एक आम सी दुनिया भी है. उनके शब्दों में, सारा शोर-शराबा खत्म होने के बाद मैं अक्सर पजामे में पिज्जा खाती मिली हूं.
उन्होंने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि 17-18 साल की उम्र में वे बहुत तेजी से हर दिशा में भागने की कोशिश कर रही थीं. अब वे शांत और सोच-समझकर कदम बढ़ाती हैं, लेकिन फिर भी उस बेखौफ लड़की को जिंदा रखना चाहती हैं जो हर चीज के लिए तैयार रहती थी.
इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भारत का प्रतिनिधित्व
भारत को बाहर के मंचों पर प्रस्तुत करने के दबाव पर उन्होंने कहा कि ये दबाव नहीं, बल्कि गर्व की बात है. आलिया का कहना है कि चाहे कुछ भी हो, वे हमेशा जिज्ञासु रहना चाहती हैं और सीखने की इच्छा नहीं छोड़ना चाहतीं.

