Punjabi Song : हर साल अनगिनत गाने रिलीज होते हैं – कुछ आते हैं और चले जाते हैं, तो कुछ हमारे दिल और प्लेलिस्ट दोनों में हमेशा के लिए जगह बना लेते हैं. लेकिन कुछ गाने ऐसे होते हैं जो समय के साथ और भी ज्यादा पॉपुलर होते चले जाते हैं. ऐसा ही एक गाना है जस मानक का “लहंगा”, जो 2019 में रिलीज हुआ था, लेकिन 2025 में भी उतना ही हिट है जितना तब था.
‘लहंगा’ गाने ने यूट्यूब पर 1.8 बिलियन से भी ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. इतना ही नहीं, ये गाना आज भी तेजी से देखे जाने वाले वीडियोज में शामिल है. चाहे शादी की पार्टी हो, दोस्तों के साथ कोई ट्रिप या फिर अकेले में म्यूजिक सुनने का मूड – ये गाना हर मौके के लिए परफेक्ट बन चुका है. इसके बीट्स, म्यूजिक और वीडियो लोगों को बार-बार इसे सुनने पर मजबूर करते हैं.
भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में मचाई धूम
‘लहंगा’ सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी सुपरहिट हुआ. यूके एशियन म्यूजिक चार्ट और ग्लोबल यूट्यूब वीकली चार्ट में भी इस गाने ने जगह बनाई. इस गाने में जस मानक की आवाज के साथ माहिरा शर्मा की परफॉर्मेंस भी काफी पसंद की गई. म्यूजिक डायरेक्टर शैरी नेक्सस ने इसमें जान डाल दी थी, जिससे ये एक परफेक्ट पार्टी एंथम बन गया.
सबसे तेज 1 बिलियन व्यूज पाने वाला गाना
‘लहंगा’ गाने ने यूट्यूब पर सबसे तेज 1 बिलियन व्यूज हासिल करने वाले इंडियन गानों में जगह बना ली थी. यह गाना रिलीज होते ही चार्टबस्टर बन गया और महीनों तक रेडियो, एफएम और म्यूजिक चैनलों पर छाया रहा. शादी हो या कॉलेज फंक्शन, ये गाना हर प्लेलिस्ट का हिस्सा बन चुका था और अब 6 साल बाद भी, इसका क्रेज़ कम नहीं हुआ है.
भारत में सबसे ज्यादा देखे गए म्यूजिक वीडियोज
अगर बात करें इंडिया के टॉप 5 सबसे ज्यादा देखे गए म्यूजिक वीडियोज की, तो लिस्ट कुछ इस तरह है:
1. हनुमान चालीसा – 4.9 बिलियन व्यूज़ (भक्ति श्रेणी)
2. लहंगा – जस मानक – 1.8 बिलियन व्यूज
3. Rowdy Baby (मारी 2) – 1.7 बिलियन व्यूज
4. बावन गज का दामन – 1.7 बिलियन व्यूज
5. जरूरी था – राहत फतेह अली खान – 1.7 बिलियन व्यूज
हालांकि भक्ति गीतों की अपनी अलग श्रेणी होती है, लेकिन अगर सिर्फ एंटरटेनमेंट म्यूजिक की बात करें तो ‘लहंगा’ टॉप पर बना हुआ है.

