2019 में आया था ये पंजाबी गाना, 2025 में भी मचा रहा है तहलका, YouTube पर बनाया शानदार रिकॉर्ड!

Punjabi Song : जस मानक का पंजाबी गाना जो 2019 में रिलीज हुआ था और आज भी यूट्यूब पर 1.8 बिलियन व्यूज के साथ भारत का सबसे पॉपुलर म्यूजिक वीडियो बना हुआ है.

Published by sanskritij jaipuria

Punjabi Song : हर साल अनगिनत गाने रिलीज होते हैं – कुछ आते हैं और चले जाते हैं, तो कुछ हमारे दिल और प्लेलिस्ट दोनों में हमेशा के लिए जगह बना लेते हैं. लेकिन कुछ गाने ऐसे होते हैं जो समय के साथ और भी ज्यादा पॉपुलर होते चले जाते हैं. ऐसा ही एक गाना है जस मानक का “लहंगा”, जो 2019 में रिलीज हुआ था, लेकिन 2025 में भी उतना ही हिट है जितना तब था.

‘लहंगा’ गाने ने यूट्यूब पर 1.8 बिलियन से भी ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. इतना ही नहीं, ये गाना आज भी तेजी से देखे जाने वाले वीडियोज में शामिल है. चाहे शादी की पार्टी हो, दोस्तों के साथ कोई ट्रिप या फिर अकेले में म्यूजिक सुनने का मूड – ये गाना हर मौके के लिए परफेक्ट बन चुका है. इसके बीट्स, म्यूजिक और वीडियो लोगों को बार-बार इसे सुनने पर मजबूर करते हैं.

भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में मचाई धूम

‘लहंगा’ सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी सुपरहिट हुआ. यूके एशियन म्यूजिक चार्ट और ग्लोबल यूट्यूब वीकली चार्ट में भी इस गाने ने जगह बनाई. इस गाने में जस मानक की आवाज के साथ माहिरा शर्मा की परफॉर्मेंस भी काफी पसंद की गई. म्यूजिक डायरेक्टर शैरी नेक्सस ने इसमें जान डाल दी थी, जिससे ये एक परफेक्ट पार्टी एंथम बन गया.

सबसे तेज 1 बिलियन व्यूज पाने वाला गाना

‘लहंगा’ गाने ने यूट्यूब पर सबसे तेज 1 बिलियन व्यूज हासिल करने वाले इंडियन गानों में जगह बना ली थी. यह गाना रिलीज होते ही चार्टबस्टर बन गया और महीनों तक रेडियो, एफएम और म्यूजिक चैनलों पर छाया रहा. शादी हो या कॉलेज फंक्शन, ये गाना हर प्लेलिस्ट का हिस्सा बन चुका था और अब 6 साल बाद भी, इसका क्रेज़ कम नहीं हुआ है.

भारत में सबसे ज्यादा देखे गए म्यूजिक वीडियोज

अगर बात करें इंडिया के टॉप 5 सबसे ज्यादा देखे गए म्यूजिक वीडियोज की, तो लिस्ट कुछ इस तरह है:

1. हनुमान चालीसा – 4.9 बिलियन व्यूज़ (भक्ति श्रेणी)
2. लहंगा – जस मानक – 1.8 बिलियन व्यूज
3. Rowdy Baby (मारी 2) – 1.7 बिलियन व्यूज
4. बावन गज का दामन – 1.7 बिलियन व्यूज
5. जरूरी था – राहत फतेह अली खान – 1.7 बिलियन व्यूज

हालांकि भक्ति गीतों की अपनी अलग श्रेणी होती है, लेकिन अगर सिर्फ एंटरटेनमेंट म्यूजिक की बात करें तो ‘लहंगा’ टॉप पर बना हुआ है.

sanskritij jaipuria
Published by sanskritij jaipuria

Recent Posts

‘कट्टर मुसलमान…’, एआर रहमान के बयान पर बोलीं बांग्लादेशी लेखिका; शाहरुख-सलमान का भी किया जिक्र

A.R. Rahman Controversy: बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने एआर रहमान द्वारा सांप्रदायिकता को लेकर की…

January 20, 2026

Kia Seltos को टक्कर देगी Skoda की ये नई SUV, फीचर्स से लेकर इंटिरियर तक सब है धांसू

Skoda Kushaq facelift 2026: जिन लोगों को कार का काफी शौक है, उनके लिए खुशखबरी…

January 20, 2026

Dhirendra Shastri: ‘नहीं बचेगा कोई हिंदू’, RSS के सम्मेलन में ये क्या बोल गए धीरेंद्र शास्त्री

Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे रहते हैं. वहीं…

January 20, 2026