मिथुन चक्रवर्ती का 50 साल का सफर, 30 से ज्यादा फ्लॉप, अब बेटे नमाशी को लेकर हो रही चर्चा

मिथुन चक्रवर्ती ने 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कई उतार–चढ़ाव झेले. उनके बेटे नमाशी अब एक्टिंग के साथ निर्देशन में भी कदम रख रहे हैं। दोनों की तुलना और उम्मीदें सोशल मीडिया पर दिखती हैं.

Published by sanskritij jaipuria

बॉलीवुड में चार दशक से भी ज्यादा समय तक एक्टिव रहने वाले मिथुन चक्रवर्ती आज भी फिल्मों और टीवी पर नजर आते रहते हैं. अपने लंबे करियर में उन्होंने कई सफल और कई असफल फिल्में कीं, लेकिन इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई.

मिथुन चक्रवर्ती ने अब तक 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनकी फिल्मोग्राफी में हिट और फ्लॉप दोनों तरह की फिल्में शामिल हैं. एक समय ऐसा भी था जब लगातार 30 से अधिक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं. इसके बाद भी मिथुन दा ने हार नहीं मानी और काम करते रहे. उनके करियर में 50 से ज्यादा सफल फिल्में शामिल हैं, जिनमें 9 ब्लॉकबस्टर और 9 सुपरहिट मानी जाती हैं. 80 का दशक मिथुन के नाम रहा, जबकि 90 के दशक में लगातार असफल फिल्मों के चलते उनकी चमक थोड़ी कम हुई, लेकिन उन्होंने खुद को संभालकर आगे बढ़ना जारी रखा.

मिथुन के बेटे नमाशी चक्रवर्ती

जहां मिथुन दा ने अपने दम पर एक लंबी पहचान बनाई, वहीं उनके बेटे नमाशी चक्रवर्ती भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी राह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. नमाशी को हाल ही में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स में देखा गया था. एक्टिंग के बाद अब वे निर्देशन की ओर भी बढ़ रहे हैं.

A post shared by Namashi Chakraborty (@menamashichakraborty)

Related Post

नमाशी का डायरेक्शन डेब्यू

नमाशी ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर एक नई फिल्म की घोषणा की है. इस फिल्म का निर्देशन वे खुद कर रहे हैं और मुख्य भूमिका भी वही निभाएंगे. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और रिलीज की तैयारी में है.

सोशल मीडिया पर कई लोग उनके लुक्स की तुलना मिथुन दा से करते हैं. नमाशी के चेहरे के नैन-नक्श काफी हद तक अपने पिता जैसे लगते हैं. एक यूजर ने उनकी तस्वीर पर कमेंट किया इतने क्यूट… अगला सुपरस्टार यही बनेगा.

कई चुनौतियां, लेकिन मजबूत वापसी

मिथुन दा का करियर इस बात का उदाहरण है कि लगातार असफलताओं के बाद भी मेहनत और स्थिरता इंसान को आगे बढ़ा सकती है. वे बड़े बजट की फिल्मों से लेकर छोटे बजट के प्रोजेक्ट तक हर तरह का काम करते रहे.

आज, जब उनका बेटा नमाशी फिल्मों और निर्देशन में हाथ आजमा रहा है, तो लोगों की निगाहें उस पर भी बनी हुई हैं कि वो अपने पिता की तरह लंबा सफर तय कर पाएगा या नहीं.

 

sanskritij jaipuria

Recent Posts

क्रिएटिविटी हो तो ऐसी…छोटे शार्पनर से बना डाली चलती फिरती कार और ट्रेन; Video देख उड़ गए सभी के होश

Animation with Sharpeners: थोड़ी सी कल्पना से, साधारण चीज़ें भी मज़ेदार आइडिया और मज़ेदार कहानियों…

December 12, 2025

CAA के तहत नागरिकता प्रमाणपत्रों का वितरण हुआ शुरू, 1127 आवेदकों में से 35 लोगों मिली नागरिकता; यहां जानें सारी डिटेल्स

Citizenship Amendment Act: इसके लिए आवेदन केवल गृह मंत्रालय के ऑनलाइन पोर्टल और ‘CAA-2019’ मोबाइल…

December 11, 2025

IND Vs SA 2nd T20: मैच के दौरान अर्शदीप सिंह ने कर दी बड़ी गलती! भड़क गए कोच गंभीर; Video हो रहा वायरल

Gautam Gambhir Angry: यह घटना पहली पारी के 11वें ओवर में हुई. क्विंटन डी कॉक…

December 11, 2025