कीकू बने बाबूराव, Kapil Sharma के शो पर गिरी गाज, प्रोड्यूसर बोला-25 करोड़ दो और माफी मांगो

फ़िरोज़ नाडियाडवाला ने नेटफ्लिक्स और शो के मेकर्स पर कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और 25 करोड़ की डिमांड की है.

Published by Kavita Rajput

Firoz Nadiadwala sues The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) एक बार फिर विवादों में आ गया है. इस शो के मेकर्स और नेटफ्लिक्स को प्रोड्यूसर फ़िरोज़ नाडियाडवाला ने 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है. दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) का प्रमोशन करने के लिए कपिल के शो में पहुंचे थे. यहां कीकू शारदा ने हेरा फेरी के किरदार बाबूराव के लुक को कॉपी करके एक्ट किया. इसी बात से फ़िरोज़ नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) भड़क गए हैं. उन्होंने शो के मेकर्स पर बिना उनकी इज़ाज़त के मूवी के कैरेक्टर का इस्तेमाल करने के आरोप लगाया था. फ़िरोज़ हेरा फेरी के प्रोड्यूसर थे. 

उन्होंने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, बाबूराव सिर्फ एक कैरेक्टर ही नहीं बल्कि हेरा फेरी की आत्मा है, ये विरासत मेहनत, लगन और क्रिएटिविटी से बनी है. परेश रावल ने इस किरदार को दिल और आत्मा से निभाया है. इसका कमर्शियल फायदा या इसका दुरुपयोग करने का किसी को हक नहीं है.  

नेटफ्लिक्स पर किया कॉपीराइट केस
फ़िरोज़ ने नेटफ्लिक्स और शो के मेकर्स पर कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. नाडियाडवाला लीगल टीम के मुताबिक, बाबूराव नाडियाडवाला परिवार का ट्रेडमार्क है. बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अक्षय कुमार के एपिसोड का प्रसारण 20 सितंबर को होना है. अक्षय शो के तीसरे सीज़न के फाइनल एपिसोड का हिस्सा बने हैं जहां उन्होंने शो की कास्ट के साथ ज़बरदस्त मस्ती की है.नाडियाडवाला लीगल टीम ने इन सभी सेग्मेंट्स को नेटफ्लिक्स, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और थर्ड पार्टी चैनल्स से हटाने की डिमांड की है. इसके अलावा उन्होंने लिखित माफ़ी की भी मांग की है जिसमें भविष्य में ऐसी गलती न करने की बात कही जाए.

Related Post

25 करोड़ दो और माफी मांगो

साथ ही फिरोज नाडियाडवाला ने 25 करोड़ का हर्जाना भी मांगा है जिसे नोटिस मिलने के दो दिन के भीतर देने की बात कही गई है. अगर ऐसा नहीं होता है तो और ज्यादा कठोर कार्यवाही करने की बात भी नोटिस में कही गई है. नाडियाडवाला की वकील और बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट सना रईस खान ने कहा है कि कमर्शियल फायदा उठाने के लिए कंटेंट चोरी किया है. उनके क्लाइंट के पास इसके सभी राइट्स हैं जिन्हें बचाने की पूरी कोशिश की जाएगी.  

Kavita Rajput
Published by Kavita Rajput

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025