Rhea Chakraborty: साल 2020 भारत के लिए एक बेहद चुनौतियों से भरा साल था. कोरोना महामारी ने देश की रफ्तार को रोक दिया था. इलके साथ ही इस दौरान भारत ने अपने कई सुपरस्टार इरफान खान, ऋषि कपूर और सुशांत सिंह राजपूत को हमेशा के लिए खो दिया. सुशांत सिंह की मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया था. उनकी मौत का आरोप गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर लगाया गया था. जिसके बाद तो मीडिया ने रिया को आरोपी की घोषित कर दिया. इस दुखद घटना के लिए हर किसी ने केवल रिया को जिम्मेदार ठहराया था. मुश्किल दौर से गुजरने के बाद रिया को बॉलीवुड से दूर अपनी जिंदगी में एक अलग राह अपना ली है. उन्होंने इस चुनौती को एक नए अवसर में तब्दील कर दिया है.
रिया ने शुरु किया पॉडकास्ट और नया ब्रांड
रिया ने अपना पॉडकास्ट ‘Chapter 2’ लॉन्च किया था. उन्होंने अपनी जिंदगी एक नए सीरे से शुरु की. पॉडकास्ट से मिली प्रेरणा ने उन्हें और उनके भाई को एक बिजनेस शुरु करने के प्रेरणा मिली. शोमिक चक्रवर्ती और रिया ने फैशन ब्रांड ‘Chapter 2 Drip’ शुरू किया. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रिया के इस ब्रांड का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनकी आवाज देने और एक नई पहचान बनाना है. यही उनकी ब्रांड की एक मजबूत बुनियाद बनी.
40 करोड़ का बिजनेस
रिया का ये ब्रांड अगस्त 2024 में ऑनलाइन लॉन्च हुआ था. इस ब्रांड को सबसे ज्यादा कामयाबी तब मिली, जब किशोर और अश्नी बियानी ने सीड फंडिंग में 1 करोड़ रुपये निवेश किए. इस निवेश ने ब्रांड को आगे बढ़ने में काफी मदद की. Chapter 2 Drip की वैल्यू एक साल के भीतर करीब 40 करोड़ तक पहुंच गई है. मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके में ब्रांड का पहला स्टोर भी खुला हुआ है. इस स्टोर में 5,500 रुपये की एसिड-वॉश डेनिम जैसे प्रोडक्ट्स मौजूद है. जो खासकर GEN Z के लिए डिजाइन किए गए थे.
रिया ने ब्रांड की कीमत
रिया ने बताया कि “वह अपने पॉडकास्ट का इस्तेमाल ब्रांड के लिए निवेशकों को आकर्षित करने के लिए करती हैं.“ उनका मानना है कि जैसे-जैसे ब्रांड बढ़ेगा, जनता का विश्वास और आगे का निवेश स्वाभाविक रूप से बढ़ेगा. बता दें कि, इस ब्रांड की डेनिम की कीमत 5,500 रुपये, सफेद टी-शर्ट की कीमत 2,290 रुपये और को-ऑर्ड सेट की कीमत 7,990 रुपये है. रिया ने साफ कहा कि “वह बॉलीवुड में लौटने का कोई प्लान नहीं कर रही हैं.“

