डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे Dharmendra की सेहत पर बोलीं हेमा मालिनी, बेहद मुश्किल घड़ी है…

डिस्चार्ज होने के बाद धर्मेंद्र की सेहत को लेकर उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) ने पहली बार अपना रिएक्शन दिया है.

Published by Kavita Rajput

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) इन दिनों अपनी सेहत की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. 10 नवंबर को उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 12 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था और उनका आगे का इलाज अब उनके मुंबई स्थित घर पर ही हो रहा है. 

हेमा बोलीं, बेहद मुश्किल घड़ी है

डिस्चार्ज होने के बाद धर्मेंद्र की सेहत को लेकर उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) ने पहली बार अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, मेरे लिए ये बेहद मुश्किल की घड़ी है. धरम जी की सेहत हमारे लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय है. उनके बच्चों की रातों की नींद उड़ी हुई है. मैं इस वक्त कमजोर नहीं पड़ सकती, बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं. लेकिन, हां मैं खुश हूं कि वो घर वापस आ गए हैं. हमें इस बात से राहत मिली है कि हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वह उन लोगों के करीब रहना चाहते हैं जिनसे वो प्यार करते हैं. बाकी सब तो ऊपर वाले के हाथ में है. प्लीज हमारे लिए दुआ कीजिए. 

धर्मेंद्र के निधन की खबर पर भड़क गई थीं हेमा

इससे पहले 1112 नवंबर को अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र को लेकर कई न्यूज चैनल और वेबसाइट्स ने ये खबर फैला दी थी एक्टर का निधन हो गया है. हेमा इस बात पर बेहद गुस्सा हुई थीं और उन्होंने मीडिया पर जमकर अपना गुस्सा उतारा था. हेमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, जो भी हो रहा है, वो माफ़ी लायक नहीं है. जिम्मेदार चैनल्स कैसे किसी व्यक्ति के बारे में ऐसी खबर फैला सकते हैं जो इलाज पर रिस्पॉन्स दे रहा है और रिकवर कर रहा है. ये बेहद गैरजिम्मेदाराना और असम्मानीय बात है.

Kavita Rajput

Recent Posts

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025

Cloudflare फिर हुआ down..! एक साथ कई वेबसाइट हुई बंद, लोगों ने की शिकायत..

Cloudflare down: देश भर में एक बार फिर क्लाउडफ्लेयर डाउन हो गया है और लोगों…

December 5, 2025

बेटी के सम्मान की लड़ाई, पिता ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे भी हुआ झुकने पर मजबूर

Railway Concession Certificates: रेलवे ने दिव्यांग व्यक्तियों के रियायती प्रमाणपत्रों में “मानसिक रूप से विकृत”…

December 5, 2025