बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) इन दिनों अपनी सेहत की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. 10 नवंबर को उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 12 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था और उनका आगे का इलाज अब उनके मुंबई स्थित घर पर ही हो रहा है.
हेमा बोलीं, बेहद मुश्किल घड़ी है
डिस्चार्ज होने के बाद धर्मेंद्र की सेहत को लेकर उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) ने पहली बार अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, मेरे लिए ये बेहद मुश्किल की घड़ी है. धरम जी की सेहत हमारे लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय है. उनके बच्चों की रातों की नींद उड़ी हुई है. मैं इस वक्त कमजोर नहीं पड़ सकती, बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं. लेकिन, हां मैं खुश हूं कि वो घर वापस आ गए हैं. हमें इस बात से राहत मिली है कि हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वह उन लोगों के करीब रहना चाहते हैं जिनसे वो प्यार करते हैं. बाकी सब तो ऊपर वाले के हाथ में है. प्लीज हमारे लिए दुआ कीजिए.
धर्मेंद्र के निधन की खबर पर भड़क गई थीं हेमा
इससे पहले 11–12 नवंबर को अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र को लेकर कई न्यूज चैनल और वेबसाइट्स ने ये खबर फैला दी थी एक्टर का निधन हो गया है. हेमा इस बात पर बेहद गुस्सा हुई थीं और उन्होंने मीडिया पर जमकर अपना गुस्सा उतारा था. हेमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, जो भी हो रहा है, वो माफ़ी लायक नहीं है. जिम्मेदार चैनल्स कैसे किसी व्यक्ति के बारे में ऐसी खबर फैला सकते हैं जो इलाज पर रिस्पॉन्स दे रहा है और रिकवर कर रहा है. ये बेहद गैरजिम्मेदाराना और असम्मानीय बात है.

