Mahieka Sharma vs Natasa: नताशा और माहिका शर्मा में कौन ज्यादा अमीर हैं? नेटवर्थ से लेकर सोशल मीडिया फ़ॉलोअर्स तक…यहां जानें-सब कुछ

Mahieka Sharma Net worth: हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक की तुलना में हार्दिक की रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा कितनी अमीर हैं और सोशल मीडिया फ़ॉलोअर्स के मामले में कौन आगे है? आइए विस्तार से जानते हैं.

Published by Sohail Rahman

Mahieka Sharma vs Natasa Net Worth: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक ऐसा नाम है, जिसके आने से भारतीय टीम में एक बैलेंस आ जाती है. इस बीच भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाया. आपको जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप फ़ाइनल से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे. इसके बाद वो 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम (Cuttack Barabati Stadium) में वापसी करते हुए बल्ले से 28 गेंदों में नाबाद 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और गेंदबाजी में एक विकेट झटके. इस बीच बीसीसीआई (BCCI) के एक वीडियो में उन्होंने अपनी पार्टनर (माहिका शर्मा) को स्पेशल तौर पर याद किया. हालांकि, उन्होंने इस दौरान माहिका शर्मा (Mahieka Sharma) का नाम नहीं लिया. लेकिन पिछले कुछ समय से हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा के डेट करने की खबरें आ रहीं हैं.

कौन हैं माहिका शर्मा? (Who Is Mahieka Sharma)

जानकारी के अनुसार, माह‍िका शर्मा एक मशहूर मॉडल हैं, वो कई बड़े-बड़े फैशन ड‍िजाइनर्स के लिए रैम्प वॉक कर चुकी हैं. इसके अलावा जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट फिल्म्स में भी काम किया है. उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया है, उन्हें इंडियन फैशन अवार्ड्स में ‘मॉडल ऑफ द ईयर’ भी चुना जा चुका है. यही नहीं उन्हें कई प्रसिद्ध फैशन मैगजीन ने उन्हें फैशन की उभरती हुई स्टार बता चुकी हैं. अगर उनके फ़ॉलोअर्स की बात करें तो इंस्टाग्राम पर माहिका शर्मा के अभी करीब साढ़े तीन लाख  फॉलोअर्स हैं.

32 साल के पंड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड माह‍िका की उम्र 24 साल बताई जा रही है. माह‍िका के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वो दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने नेवी चिल्ड्रन स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने कॉलेज में इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में पढ़ाई की. उन्होंने अपने 10वीं बोर्ड एग्जाम में परफेक्ट 10 CGPA हासिल किया था. माह‍िका ने मैनेजमेंट कंसल्टिंग (फाइनेंस), एजुकेशन, ऑयल व गैस स्ट्रैटेजी जैसे विभिन्न सेक्टर्स में इंटर्नशिप की है.

यह भी पढ़ें :- 

Related Post

Veerana Actress Jasmine Dhunna: सालों तक गायब रहने के बाद ‘Veerana’ की एक्ट्रेस हुईं स्पॉट, लुक देख लोगों के उड़े होश!

माहिका शर्मा की नेटवर्थ कितनी है? (Mahieka Sharma Net Worth)

माहिका शर्मा के नेटवर्थ (Mahieka Sharma Net Worth) की बात करें तो इसको लेकर कोई आधिकारिक आंकड़ा कहीं भी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन उनकी कमाई मुख्य रूप से मॉडलिंग और विज्ञापन से होती है. सोशल मीडिया गतिविधि और ब्रांड जुड़ाव को एक पैमाना मानकर उनकी मासिक कमाई हज़ारों डॉलर तक पहुंच सकती है. हालांकि उनकी कुल संपत्ति का वास्तविक आंकड़ा अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है.

नताशा की नेटवर्थ कितनी है? (Natasa Stankovic Net Worth)

हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक की कुल नेटवर्थ (Natasa Stankovic Net Worth) लगभग 20 करोड़ रुपये आंकी गई है. अपनी शादी के बाद बॉलीवुड से दूर जाने के बावजूद वह कई प्रोजेक्ट्स और विज्ञापनों के जरिए पैसे कमाती हैं. इसके अलावा, नताशा के सोशल मीडिया फ़ॉलोअर्स की बात करें तो उनकी इंस्टाग्राम पर 4.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा, उनके शुरूआती दिनों की बात करें तो नताशा स्टैनकोविक का जन्म गोरान और रेडमिला स्टैनकोविक से हुआ था और उनका एक भाई है जिसका नाम नेनाड स्टैनकोविक है. मॉडलिंग और अभिनय में अपना करियर बनाने के लिए 2012 में भारत आने से पहले उन्होंने अपने शुरुआती साल सर्बिया में बिताए. नताशा ने यारम, झूठा कहीं का, फुकरे रिटर्न्स, डैडी, 7 आवर्स टू गो, प्रॉमिस डैड, एक्शन जैक्सन, ढिश्कियाऊं और सत्याग्रह फिल्मों में काम किया है.

नेटवर्थ और इंस्टाग्राम फ़ॉलोअर्स के मामले में नताशा या माहिका कौन आगे है? (Who is ahead in terms of net worth and Instagram followers, Natasha or Mahika?)

नताशा और माहिका शर्मा के नेटवर्थ की तुलना करें तो नताशा की संपत्ति 20 करोड़ रुपये है तो वहीं दूसरी तरफ माहिका शर्मा के नेटवर्थ का आधिकारिक आंकड़ा अब तक घोषित नहीं किया गया है. इसके अलावा, सोशल मीडिया फ़ॉलोअर्स के मामले में नताशा माहिका शर्मा से अधिक है. बाकी माहिका और नताशा दोनों मॉडलिंग से जुड़ी हुई हैं. 

यह भी पढ़ें :- 

Rati Agnihotri की सुपरहिट लव स्टोरी फिल्म; जिसे देखने के बाद कई प्रेमी जोड़ों ने कर ली आत्महत्या!

Sohail Rahman

Recent Posts

क्रिएटिविटी हो तो ऐसी…छोटे शार्पनर से बना डाली चलती फिरती कार और ट्रेन; Video देख उड़ गए सभी के होश

Animation with Sharpeners: थोड़ी सी कल्पना से, साधारण चीज़ें भी मज़ेदार आइडिया और मज़ेदार कहानियों…

December 12, 2025

CAA के तहत नागरिकता प्रमाणपत्रों का वितरण हुआ शुरू, 1127 आवेदकों में से 35 लोगों मिली नागरिकता; यहां जानें सारी डिटेल्स

Citizenship Amendment Act: इसके लिए आवेदन केवल गृह मंत्रालय के ऑनलाइन पोर्टल और ‘CAA-2019’ मोबाइल…

December 11, 2025

IND Vs SA 2nd T20: मैच के दौरान अर्शदीप सिंह ने कर दी बड़ी गलती! भड़क गए कोच गंभीर; Video हो रहा वायरल

Gautam Gambhir Angry: यह घटना पहली पारी के 11वें ओवर में हुई. क्विंटन डी कॉक…

December 11, 2025