31 साल की उम्र में चल बसी थी ये टॉप एक्ट्रेस, अंतिम संस्कार से पहले डेड बॉडी के साथ…

बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म देने के बाद तबियत बिगड़ने से स्मिता पाटिल की 13 दिसंबर 1986 को मौत हो गई थी. तब उनकी उम्र केवल 31 साल थी.

Published by Kavita Rajput

Smita Patil Death: मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत (Deepak Sawant)  उनमें से हैं जिन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) समेत कई ए-लिस्ट स्टार्स के साथ काम किया है. वह कभी दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल (Smita Patil) के भी मेकअप मैन थे.स्मिता का 13 दिसंबर 1986 को बीमारी के चलते निधन हो गया था. इसके बाद दीपक सावंत ने उनकी डेड बॉडी का मेकअप किया था. दीपक ने ऐसा क्यों किया था? चलिए आपको बताते हैं.

मुझे सुहागन बना के…
एक इंटरव्यू में दीपक ने कहा, स्मिता पाटिल कहती थीं कि मुझे सुहागन बना के लेके जाना. मैं उन्हें डांटता था कि ऐसी बातें मत करो लेकिन वो नहीं मानती थीं.वो अपनी मां से भी यही बात कहती थीं और वो भी स्मिता को डांट देती थीं. दीपक ने उस पल को याद किया जब उन्होंने स्मिता का आखिरी मेकअप किया था.दीपक ने कहा, जब स्मिता का देहांत हुआ तो उनकी डेड बॉडी को 2-3 दिन रखना पड़ा क्योंकि उनकी बहन को शिकागो से आने में वक्त लग गया. इस दौरान बॉडी को बर्फ पर रखा गया जिससे वो फूल गई थी. 

Related Post

स्मिता की मां ने मुझे मेकअप किट दी और वहां अमिताभ बच्चन समेत कई लोग बैठे हुए थे. उनकी मां ने मुझे मेकअप किट देते हुए कहा कि स्मिता सुहागन की तरह जाना चाहती थीं. मैं रो पड़ा और रोते-रोते मैंने उनका मेकअप किया.मैंने उनका आखिरी मेकअप किया और उन्हें अंतिम सफर पर खूबसूरत दिखाया. 

31 की उम्र में हुआ था निधन
बता दें कि स्मिता की शादी राज बब्बर से हुई थी. स्मिता राज की दूसरी पत्नी थीं क्योंकि एक्टर पहले से ही नादिरा से शादीशुदा और उनके दो बच्चे भी थे. 28 नवंबर को बेटे प्रतीक को जन्म देने के बाद तबियत बिगड़ने से स्मिता की 13 दिसंबर 1986 को मौत हो गई थी. तब उनकी उम्र केवल 31 साल थी.  

Kavita Rajput
Published by Kavita Rajput

Recent Posts

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026